India and Bangladesh review defence cooperation, agree to elevate engagements
At least 4 drowned, 17 missing as boat capsizes in Yamuna River in Uttar Pradesh's Banda
India Post sells more than one crore national flags in just ten days
UN to hold emergency meeting on Ukraine nuclear crisis
China shields Pak based global terrorist from United Nations sanctions despite incontrovertible evidence
Senior TMC leader Anubrata Mondal sent to CBI custody till Aug 20 in Asansol after arrest in cattle smuggling case
Delhi govt mandates wearing face masks in public places amid surge in COVID cases
J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha vows to deal with terrorists & their supporters in befitting manner
Union Home and Cooperation Minister Amit Shah to inaugurate National Conference of Rural Cooperative Banks in New Delhi tomorrow
Jagdeep Dhankhar takes oath as Vice President of India; PM Modi wishes him very best for fruitful tenure
मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल भारत सप्ताह का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री आज आंध्रप्रदेश में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की एक सौ 25वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ करेंगे
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार आज विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज नई दिल्ली में वर्ष 2021 के लिए राज्यों की स्टार्टअप रैकिंग की घोषणा करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह, नई दिल्ली में 100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में आज मुख्य अतिथि होंगे।
मणिपुर में भू-स्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढकर 42 हुई, राहत और बचाव अभियान जारी।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ पांचवे टैस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 257 रन की बढ़त बनाई।
महिला हॉकी विश्व कप के पूल बी में कल भारत और इंग्लैंड का मैच एक-एक से बराबरी पर रहा।
विम्बलडन टेनिस टूर्नांमेंट में नोवाक जोकोविच पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के माते पाविच की जोडी आज शाम मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी।
----
देश के 75वें स्वाधीनता दिवस समारोहों के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रही है। इस अवसर को जन-उत्सव के रूप में मनाते हुए आकाशवाणी समाचार स्वाधीनता संग्राम और उसके गौरवशाली इतिहास पर विशेष प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है।
आज अमृत महोत्सव क्विज का 93 वां प्रश्न
आज का प्रश्न है- उस 16 वर्षीय तमिल बालिका का नाम बताएं जिसने दक्षिण अफ्रीका में उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर किये, और जिसे महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की प्रेरणा कहा था।
श्रोता अपने उत्तर व्हाट्स-एप नंबर 8 8 2 6 5 4 6 2 6 2 पर भेज सकते हैं या हमें इस पते पर ई-मेल कर सकते हैं-
amritmahotsavquiz @ prasarbharati.gov.in।
एक भाग्यशाली प्रतिभागी को विजेता चुना जायेगा और कल के समाचार प्रभात में उनके नाम की घोषणा की जायेगी। विजेता को ई-प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया जायेगा।
समाचार विस्तार से -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल भारत सप्ताह 2022 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे कई डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत करेंगे। इनका उद्देश्य प्रौद्योगिकी तक लोगों की पहुंच बढ़ाना, जीवनयापन को सुगम बनाना और और स्टार्टअप को मजबूती प्रदान करना है। डिजिटल भारत सप्ताह का विषय है - नव भारत प्रौद्योगिकी प्रेरणा। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट -
इस अवसर पर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया भाषिणी का अनावरण करेंगे। श्री मोदी भारत के टियर-टू और टियर-तीन शहरों में सफल स्टार्ट अप खोजने, समर्थन करने, विकसित करने और सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय गहन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप मंच डिजिटल इंडिया जेनेसिस का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री आधार, यूपीआई, डिजीलॉकर, कोविन टीकाकरण मंच, सरकार के ई-मार्केट प्लस जैसे "इंडियास्टैक ग्लोबल" का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नागरिकों को माई-स्कीम समर्पित करेंगे। श्री मोदी नागरिकों को मेरी पहचान-एक नागरिक लॉग-इन के लिए राष्ट्रीय एकल साइन ऑन भी समर्पित करेंगे। श्री मोदी चिप्स टू स्टार्टअप प्रोग्राम के तहत समर्थित तीस संस्थानों के पहले समूह की भी घोषणा करेंगे। समाचार कक्ष से मनोज।
आकाशवाणी दिल्ली के एफएम गोल्ड चैनल पर आज शाम चार बजकर 55 मिनट से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
प्रधानमंत्री आज आंध्रप्रदेश के भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की एक सौ 25वीं जयंती समारोह का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उचित सम्मान देने के प्रति वचनबद्ध है और देश की जनता को उनके बारे में जागरुक कर रही है। एक रिपोर्ट-
चार जुलाई 1897 में जन्मे अल्लूरी सीताराम राजू को अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष, और पूर्वी घाट क्षेत्र में जनजातीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए स्मरण किया जाता है। सरकार ने वर्षभर चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। अल्लूरी सीताराम राजू के जन्मस्थल विजयनगरम जिले में पंडरंगी और चिंतापल्ली पुलिस स्टेशन को पुनर्निमित किया जाएगा। साथ ही, इस महान स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से जुड़े भित्ति चित्रों को भी दर्शाया जाएगा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से सीताराम राजू के जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी। समाचार कक्ष से दीपेंद्र कुमार।
आकाशवाणी का दिल्ली केन्द्र आज दिन में 11 बजे एफ.एम. गोल्ड चैनल से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को काम करने और विकास की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने का अह्वान किया है उन्होंने तुष्टिकरण, संप्रदायवाद और वंशवाद की राजनीति समाप्त करने को भी कहा। श्री मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कल सर्वसम्मति से पारित राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बात कही। राजनीतिक प्रस्ताव, गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसका समर्थन किया। श्री सरमा ने बताया कि बैठक में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल हैदराबाद में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों से तेलंगाना की लाखों माताओं, बहनों और बेटियों को सम्मान का जीवन मिला है।
स्वच्छ भारत अभियान से तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं, बहनों और बेटियों को सम्मान का जीवन मिला। उज्ज्वला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब बहनों को धूंए से मुक्ति मिली है। मातृत्व के समय पोषण से लेकर टीकाकरण तक की सुविधाओं को हमने तेलंगाना के गांव-गांव तक पहुंचाया है। हर लाभार्थी तक पहुंचाया है। इसी का परिणाम है आज बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य भी सुधर रहा है और उनके जीवन पर संकट भी कम हुआ है।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार आज विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। 288 सदस्यीय विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र कल शुरू हुआ। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
महाराष्ट्र मे स्थापित हुए एकनाथ शिंदे सरकार के लिये आज का दिन काफी अहम है। शिंदे सरकार आज विश्वासदर्शक परीक्षण का सामना करेगी। हालांकि कल ही शिंदे सरकार ने विश्वासमत हासिल करने की दृष्टि से अहम माने जाने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था जिसके कारण भाजपा के राहुल नार्वेकर 164 के भारी मताधिक्य से चुने गये। महाविकास अघाडी के उम्मीदवार राजन साल्वी केवल 107 मत हासिल कर पाये। इससे एकनाथ शिंदे गुट और भाजपा के पास विश्वासमत के लिये आवश्यक संख्या होने की पुष्टि हुई। वहीं दूसरी ओर कल विधानमंडल सचिवालय ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधिमंडल गुट के नेता के रुप में और पार्टी के चीफ व्हिप के रुप में भरत गोगावले की नियुक्ति को मान्यता दी है और शिवसेना के अजय चौधरी की विधिमंडल गुट के नेता के रुप में नियुक्ति और चीफ व्हिप के रुप मे सुनील प्रभू की नियुक्ति खारिज की है जिसके कारण एकनाथ शिंदे का बहुमत हासिल करने का मार्ग और आसान हो गया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कल भारी संख्या में बहुमत के साथ विश्वासमत हासिल करने का विश्वास जताया था। आज इस विशेष सत्र का आखरी दिन है और विश्वासमत प्रक्रिया होने के साथ इसका समापन होगा। शैलेश पाटील, आकाशवाणी समाचार, मुंबई
इधर, दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, मानसून सत्र में विधायकों के वेतन पर चर्चा होगी और वेतन में बढ़ोतरी के संबंध में विधेयक भी पेश किया जा सकता है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज नई दिल्ली में वर्ष 2021 के लिए राज्यों की स्टार्टअप रैकिंग की घोषणा करेंगे। आंतरिक व्यापार और उद्योग संवर्धन विभाग ने राज्यों की स्टार्टअप रैकिंग के तीसरे चरण का संचालन किया है। इसका उद्देश्य देश की प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद की अवधारणा को बढ़ावा देना है। कुल 24 राज्यों और 7 केन्द्रशासित प्रदेशों ने इस चरण में भाग लिया। वर्ष 2016 में केवल चार राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों ने स्टार्टअप नीति बनाई थी, लेकिन अब तीस से अधिक राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश स्टार्टअप नीति की घोषणा कर चुके हैं।
गृहमंत्री अमित शाह, नई दिल्ली में 100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में आज मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्र के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत के महत्व को देखते हुए सहकारिता मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय सहकारिता संघ ने- आत्मनिर्भर भारत और बेहतर विश्व के निर्माण में सहकारिता की भूमिका- विषय पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
भारत का सहकारिता आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन है। फिलहाल, भारत में आठ लाख पचास हजार से अधिक सहकारी समितियां हैं, इनसे देश के 90 प्रतिशत गांव जुड़े हुए हैं। इन सहकारी समितियों की ग्रामीण और नगरीय दोनों ही क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। कल दो साल के बच्चे सहित आठ और शव मलबे से निकाले गए। इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर राहत और बचाव कार्यो का जायजा लिया। डॉक्टर सुभाष ने कहा कि केन्द्र सरकार इस दुर्घटना पर गंभीरता से नज़र रख रही है और बचाव कार्यो में हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह सहित अन्य कई मंत्रियों ने स्थल का दौरा किया। इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने कल इम्फाल में असम राइफल्स सैन्य अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग कल से नई दिल्ली में खाद्य और पोषण सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन का उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं का प्रचार और पोषण सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के दौरान खाद्य सुरक्षा, खाद्य पदार्थ और फसल विविधीकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और भंडारण क्षेत्र में सुधार पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल के एक सौ दिन पूरे कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में सरकार की सौ दिन की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करायेंगे। विभिन्न विभागों के मंत्री भी राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को देंगे। राज्य सरकार सौ दिन की उपलब्धियों के साथ ही अगले छह महीने के लिए निर्धारित लक्ष्यों की भी जानकारी देगी। सभी विभागों के मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगी सरकार ने 25 मार्च को दूसरी बार शपथ ली थी जो आज दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे कर रही है।
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के एक बड़े शॉपिंग मॉल में हथियारबंद हमलावर ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में कई घायल हो गए जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने 22 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रमुख सोएरेन थोमासेन ने कहा कि हमले के पीछे क्या उद्देश्य था यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि उन्होंने इस घटना के पीछे आतंकवादी षडयंत्र के शक को खारिज नहीं किया है।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन ने कहा कि यह बर्बर हमला है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोगों को एकजुट रहने और कठिन समय में एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
बांग्लादेश सरकार ने वैश्विक आर्थिक स्थिति को देखते हुए देश में खर्च घटाने के लिए सख्ती बढा दी है। वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार सभी सरकारी, अर्द्धस रकारी, स्वायत्त, वैधानिक, राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा जहाज और विमान सहित वाहनों की खरीद पर रोक लगा दी गई है। चालू वित्त वर्ष के लिए परिचालन और विकास बजट पर व्यय घटाने या बंद करने के लिए कई अन्य कडे उपायों की भी घोषणा की गई है।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात 9 बजकर 30 मिनट पर स्पॉटलाइट कार्यक्रम में आई आर सी टी सी की मुख्य प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा से विशेष भेंट प्रसारित करेगा।
आकाशवाणी से विशेष भेंट में आई आर सी टी सी की मुख्य प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा ने बताया कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 21 जून 2022 से भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी का शुभारंभ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पर्यटक रेलगाड़ी से दो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को भी आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
शाम को जहां-जहां हमें मौका मिला है वहां हमने कल्चरल प्रोग्राम का भी अरेंजमेंट बीच-बीच में हमने किया है। हमने उनके इंटरटेनमेंट का ऑफबोर्ड भी प्रबंध किया है और ऑनबोर्ड भी प्रबंध किया है कि अगर वो चाहें गाड़ी में आकर स्थान बनायें, आगे आयें, पूजा कर सकते हैं। उसमें थीम के हिसाब से हमने वैसा ही कल्चर अंदर क्रियेट किया है। टूरिज्म जो है वो एक एक्सपीरियंस है। और आई थींक्स हमारे को वो एक्सपीरियंस दिलाने में हम दोनों सरकारों का बहुत धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने यात्रियों को ये एक्सपीरियंस अनुभव करने का मौका दिया। ये अपने-आप में एक अनोखा प्रयास था और हमें लगता है कि कुछ हद तक हम गेस्ट की अपेक्षाओं पर पूरा उतरे हैं।
यह विशेष साक्षात्कार एफ एम गोल्ड और अन्य अतिरिक्त केंद्रों पर रात 9 बजकर 30 मिनट से सुना जा सकेगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल NEWSONAIROFFICIAL पर भी उपलब्ध होगा।
सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभिन्न पक्षों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। इसके लिए ऑनलाइन जन-परामर्श शुरू किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि सर्वेक्षण के जरिये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा तैयार करने के बारे में उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की जाएगी। 23 भाषाओं में कराये जा रहे इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, अभिभावकों, शिक्षाविदों, गैर सरकारी संगठन और जनप्रतिनिधियों सहित सभी पक्षों को आमंत्रित किया गया है।
खेल समाचार-
बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ पांचवे क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन कल भारत ने 257 रन की बढ़त बना ली। कल खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बैरिस्टो ने 106 रन बनाए।
अब बात हॉकी की। महिला हॉकी विश्व कप के पूल बी में कल भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला एक-एक से बराबरी पर रहा। नीदरलैंड्स में एम्सटेलवीन में कल हुए मुकाबले में पीटर इसाबेल ने आठवें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई। भारत ने कई मौके गंवाए, लेकिन दूसरे क्वार्टर में वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर मैच एक-एक से बराबरी पर ला दिया।
इससे पहले पूल बी में ही चीन और न्यूजीलैंड का मैच भी 2-2 से बराबरी पर छूटा। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे चीन से होगा। और टेनिस में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में जोकोविच ने नीदरलैंड्स के टिम वैन हैथॉव को हराया। क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना इटली के यानिक जिनर से होगा। जिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्कराज को हराया। बेल्जियम के डेविड गोफॉन ने अमरीका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब गोफॉन का सामना ब्रिटेन के कैमरन नूरी से होगा। महिला सिंगल्स में, सुमाओ वक, ऑन्स जेबूर, मैरी बौजकोवा, जूली नेमियर और टैयाना मारिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में आज भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मैट पैविक की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और कनाडा की गैबरियाला डाब्रोव्सकी की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में इवान डोडिग और लतीशा चॉन से वॉकओवर मिला। स्पोर्ट्स डेस्क।
समाचार पत्रों से-
हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री का संबोधन अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्ता की सुर्खी है- अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे राजनीतिक दलों से लेना होगा सबक। हिंदुस्तान लिखता है- भाजपा, समाज के सभी वर्गों से जुड़ने के लिए स्नेह यात्रा का नया अभियान चलाएगी। लोकसत्य ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुर्खी दी है- तुष्टिकरण नहीं, तृप्तीकरण के लिए काम करे भाजपा। हैदराबाद में संकल्प सभा पर हरिभूमि की टिप्पणी है- भाग्यनगर से खुलेगा भाजपा का भाग्य। यहीं सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का दिया था नारा।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों के पकड़े जाने पर अमर उजाला का कहना है- घाटी में बदलाव की बयार, ग्रामीणों ने ही हथियारबंद आतंकियों को पकड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद। हिंदुस्तान का कहना है- आतंकी बनने वाले 64 प्रतिशत युवा एक साल के भीतर मारे गए। मजबूत खुफिया नेटवर्क की सहायता से सुरक्षा बलों ने इस साल के पहले पांच महीनों में आतंकरोधी अभियानों को किया तेज।
बुलेटिन समाप्त होने से पहले अमृत महोत्सव क्विज़ का आज का प्रश्न फिर सुन लें- उस 16 वर्षीय तमिल बालिका का नाम बताएं जिसने दक्षिण अफ्रीका में उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर किये, और महात्मा गांधी ने इस बालिका को सत्याग्रह की प्रेरणा कहा था।
आप अपने उत्तर व्हाट्स-एप नंबर 8 8 2 6 5 4 6 2 6 2 पर भेज सकते हैं या हमें इस पते पर ई-मेल कर सकते हैं-
amritmahotsavquiz @ prasarbharati.gov.in ।
आकाशवाणी के साथ अमृत महोत्सव क्विज़ में भाग लेकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के आयोजनों में शामिल हों।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः-
प्रधानमंत्री आज आंध्रप्रदेश में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की एक सौ 25वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ करेंगे।
मणिपुर में भू-स्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या 42 हुई, राहत और बचाव अभियान जारी।