At least 4 drowned, 17 missing as boat capsizes in Yamuna River in Uttar Pradesh's Banda
India Post sells more than one crore national flags in just ten days
UN to hold emergency meeting on Ukraine nuclear crisis
China shields Pak based global terrorist from United Nations sanctions despite incontrovertible evidence
Senior TMC leader Anubrata Mondal sent to CBI custody till Aug 20 in Asansol after arrest in cattle smuggling case
Delhi govt mandates wearing face masks in public places amid surge in COVID cases
J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha vows to deal with terrorists & their supporters in befitting manner
Union Home and Cooperation Minister Amit Shah to inaugurate National Conference of Rural Cooperative Banks in New Delhi tomorrow
Jagdeep Dhankhar takes oath as Vice President of India; PM Modi wishes him very best for fruitful tenure
Har Ghar Tiranga campaign: Several organisations conduct different programs in Meghalaya
-------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नीतियों में जरूरी बदलाव किए हैं। नई दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने यह बात कही।
भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढें, भारत के प्रोडक्टस नये बाजारों में पहुंचे, इसके लिए देश के एमएसएमई सैक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार आपके इसी सामर्थ्य, इस सैक्टर की असीम संभाावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है नई नीतियां बना रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए पिछले आठ वर्ष के बजट में साढे छह सौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है।
एमएसएमई आज माइक्रो इकोनॉमी की मजबूती के लिए भी जरूरी है। आज भारत जितना निर्यात कर रहा है उसमें बहुत बड़ा हिस्सा एमएसएमई सैक्टर का है। इसलिए एमएसएमई आज मैक्सिमम एक्सपोर्ट्स के लिए जरूरी है। एमएसएमई सैक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत सिक्स हंड्रड एंड फिफ्टी पर्सेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी की है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार के नजरिये में एमएसएमई का मतलब है उसकी अधिक से अधिक मदद करना। श्री मोदी ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के लिए आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत पचास हजार करोड़ जारी किये गये हैं। प्रधानमंत्री ने एमएसएमई से यह भी कहा कि उद्यम अपने को सरकारी सामान की आपूर्ति करने वाले जेम पोर्टल पर पंजीकरण करायें।
एमएसएमई की नई परिभाषा के अंतर्गत प्रायोरिटी सैक्टर लैंडिंग के तहत लोन का लाभ ले रहे हैं। मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सैक्टर के बीच के अंतर को भी दूर किया गया है। आज जैम के माध्यम से सरकार को सामान और सेवायें मुहैया कराने के लिए एमएसएमईज़ को बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिल चुका है और मैं सभी आप साथियों से और आपके माध्यम से आपके इस एसोसिएशन को एमएसएमई सैक्टर को आप जैम पोर्टल में रजिस्ट्री करवा ही दीजिए।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने दो सौ करोड रूपये तक का ठेका वैश्विक कंपनी को नहीं देने का फैसला किया है। ये ठेके एमएसएमई क्षेत्र के लिए आरक्षित होंगे। श्री मोदी ने बताया कि आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत, एमएसएमई के लिए साढे तीन लाख करोड़ रुपये सुनिश्चित किए गए।
श्री मोदी ने 'राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस' (रैंप) योजना, 'पहली बार एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण' योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे एमएसएमई क्षेत्र को नई गति मिलेगी।
आज अनेक नई योजनाएं लॉन्च की गई हैं। हजारों करोड़ रूपये की ये योजनाएं एमएसएमईज़ की क्वालिटी और प्रमोशन से जुड़ी हैं। एमएसएमई ईको सिस्टम को और सशक्त करने के लिए लगभग छह हजार करोड़ रूपये की रैम्प स्कीम हो, फर्स्ट टाइम एक्सपोर्टर्स को प्रोत्साहन देने का कार्यक्रम हो और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम के दायरे को बढ़ाने का निर्णय हो, सरकार के इन महत्वपूर्ण प्रयासों से भारत के एमएसएमई सैक्टर को और गति मिलने वाली है।
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सहायता हस्तांतरित की। श्री मोदी ने एमएसएमई आइडिया हैकथॉन-2022 के परिणामों की भी घोषणा की और राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत कोष में 75 एमएसएमई को डिजिटल इक्विटी सर्टिफिकेट भी जारी किए
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। वे राज्य के 20वें मुख्यमंत्री बने हैं। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले, देवेंद्र फडणनवीस ने आज राज भवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
श्री शिंदे ने कहा कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए भाजपा से हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा को 120 विधायकों का समर्थन हासिल है, जिनमें कुछ निर्दलीय हैं। श्री शिंदे ने कहा कि श्री फडणवीस भी मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, ताकि बाला साहेब ठाकरे का शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बन सके।
श्री शिंदे ने उन्हें यह अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और श्री फडणवीस को धन्यवाद दिया। श्री शिंदे ने दावा किया कि उन्हें 50 विधायकों का समर्थन हासिल है, उनमें 39 शिवसेना से और 10 निर्दलीय हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आग्रह पर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया है। श्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया है कि श्री फडणवीस का यह फैसला महाराष्ट्र के लोगों के प्रति उनकी सेवा भावना को दर्शाता है।
इस बीच, श्री नड्डा ने कहा है कि भाजपा ने महाराष्ट्र के लोगों की बेहतरी के लिए बडा दिल दिखाते हुए शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को समर्थन देने का फैसला किया।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय टीम ने इस बात को तय किया है कि देवेन्द्र जी को सरकार में आना चाहिए और सरकार में पदभार संभालना चाहिए और इसलिए देवेन्द्र जी व्यक्तिगत रूप में भी आग्रह किया है और केन्द्र ने इस बात को निर्देशित किया है कि देवेन्द्र जी उपमुख्यमंत्री के रूप में डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में कार्यभार संभाले।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर साबित किया कि उसका लक्ष्य पद हासिल करना नहीं, बल्कि देश और राज्य के लोगों की सेवा करना है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-बीआरएपी 2020 जारी किया। इसमें व्यापार सुधार कार्य योजना के कार्यान्वयन के आधार पर शीर्ष उपलब्धि वाले सात राज्यों की पहचान की गई है, ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना और तमिलनाडु।
रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने वाले राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को रखा गया है। जबकि असम, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को आकांक्षी राज्यों श्रेणी में रखा गया है।
सुश्री सीतारमण ने कहा, 1991 के बाद से सुधारों की प्रकृति में बदलाव आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तरदायी सुधारों को लागू करने का प्रयास कर रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कारोबारी सुगमता को अब पूरे देश में प्रतिस्पर्धी और सहयोगी संघवाद की भावना से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, बीआरएपी का उद्देश्य भारत को दुनिया भर में सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना-ईसीएचएस के लिए दवाओं और अन्य उपभोग्य सामग्रियों की खरीद के लिए बढ़ी हुई मौद्रिक सीमा को मंजूरी दे दी है। उन्होंने प्राधिकृत स्थानीय दवा की दुकानों से आपाती, जीवन रक्षक और अति आवश्यक दवाओं की खरीद के लिए मौद्रिक सीमा को शत प्रतिशत तक बढ़ाने को मंजूरी दी। इससे ईसीएचएस लाभार्थियों के लिए दवाओं की आसान और समय पर आपूर्पि सुनिश्चित हो जाएगी।
इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने अपने पेंशनभोगियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी वार्षिक पहचान का कार्य तुरंत पूरा करें। मासिक पेंशन के निरंतर और समय पर भुगतान के लिए वार्षिक पहचान या जीवन प्रमाणन की प्रक्रिया एक वैधानिक आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा-स्पर्श में शामिल 22 हजार 939 पेंशनभोगियों ने वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है। पुरानी प्रणाली पर बने हुए, परंपरा में प्राप्त पेंशन वाले लगभग 45 हजार 500 पेंशनभोगियों ने भी उपलब्ध किसी माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन पत्र प्राप्त हो गए हैं। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्राप्त 115 नामांकन पत्रों में से 28 को प्रस्तुत करने पर ही खारिज कर दिया गया था। 72 उम्मीदवारों के शेष 87 पर्चों में से 79 को आवश्यक मानदंडों को पूरा नहीं करने के कारण खारिज कर दिया गया था। कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी और 2 जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी।
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक को कल से 10 जुलाई तक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि चुनावी बांड जारी होने की तारीख से पंद्रह दिन के लिए वैध होंगे । वैधता अवधि की समाप्ति के बाद चुनावी बांड जमा करने पर किसी भी प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। किसी पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा किया गया चुनावी बांड उसी दिन जमा हो जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। लगभग दो हजार 750 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे ने पहलगाम के नुनवां आधारशिविर से यात्रा शुरू की। अनंतनाग के उपायुक्त ने तीर्थयात्रियों को रवाना किया। एक रिपोर्ट -
यात्रा के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। नए सुरक्षा पिकेट्स बनाए गए हैं और बालतल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज कहा कि अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण होगी और देश भर से आने वाले तीर्थयात्री यात्रा करके खुशी-खुशी वापस जाएंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सभी तीर्थयात्रियों को आधार कार्ड या कोई अन्य बायोमेट्रिक दस्तावेज अपने साथ रखने के लिए कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा में केवल रजिस्ट्रेशन कर चुके यात्री ही शामिल हों। बोर्ड ने गुफा में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के लिंगम के ऑनलाइन दर्शन का भी प्रावधान किया है। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से मैं नसीर राथर।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ यात्रा को सुचारु बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकारों को विशेषज्ञ डॉक्टरों और जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारियों की सेवाओं सहित, चिकित्सा तैयारियों के साथ-साथ आवश्यक प्रबंधों के बारे में बताया गया है। चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित स्वास्थ्य पेशेवरों को तैनात किया जाएगा। केंद्र सरकार के अस्पतालों और स्वास्थ्य योजनाओं से चिकित्सा पेशेवरों को भी तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा डीआरडीओ की मदद से बालतल और चंदलवाड़ी में 50-50 विस्तरों वाला अस्पताल इनडोर सुविधा के रूप में स्थापित किया गया है।
आकाशवाणी, श्रीनगर ने आज से बालतल आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा से संबंधित विशेष प्रसारण शुरू किया है। आकाशवाणी ने बालतल में एक एफएम ट्रांसमिशन सुविधा और स्टूडियो की स्थापना की है, जहां से यात्रियों के लिए प्रतिदिन सवेरे 7 बजे से रात 10 बजे तक 16 घंटे के लिए विशेष प्रसारण किया जाएगा। यात्रियों के लिए यह प्रसारण आकाशवाणी के न्यूज ऑन ए आई आर ऐप पर उपलब्ध होगा। इस ऐप पर प्रसारण विश्व स्तर पर उपलब्ध होगा। यह एफएम 103 दशमलव सात मेगाहर्ट्ज और डीटीएच पर उपलब्ध है। यह दैनिक प्रसारण रक्षा बंधन के पर्व तक जारी रहेगा। पूरे प्रसारण के दौरान नियमित अंतराल पर हर घंटे मौसम अपडेट और अन्य आवश्यक सलाह तथा दिशानिर्देश प्रसारित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज पीएसएलवी-सी-53 के जरिए आज शाम श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से PSLV-C53 रॉकेट के जरिये सिंगापुर के तीन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। इसके साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की हाल ही में गठित व्यवसाय कंपनी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड द्वारा दो उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पूरा हो चुका है। पहली बार फ्रेंच गुयाना से अरिनेवे-वी रॉकेट से जीएसएटी-24 संचार उपग्रह का परिक्षेपण किया गया था। इसरो के अध्यक्ष एम सोमनाथ ने कहा है कि आज के मिशन ने अपना उद्देश्य पूरी तरह प्राप्त कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार प्रत्येक परिवार को परिवार कार्ड जारी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस कार्ड की मदद से उन परिवारों की पहचान की जा सकेगी जिनका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है या उसके पास कोई रोजगार नहीं है। ऐसे परिवारों के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार या स्व-रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्य योजना जल्द ही लाई जाएगी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज राज्य के नोनी जिले में तुपुल रेल निर्माण शिविर का दौरा किया, जहां कल रात हुए भूस्खलन में कई लोग हताहत हुए और कई लोग दब गए थे। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय किया है।
ग्रामीणों के अनुसार नोनी क्षेत्र में बीती रात हुए भूस्खलन में प्रादेशिक सेना के 43 जवानों सहित अस्सी से अधिक लोग दब गए। अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं, 19 लोगों को मलबे से बचाया जा चुका है। भूस्खलन से ईज़ेइ नदी का जल प्रवाह अवरुद्ध होने से आसपास के क्षेत्रों में अचानक बाढ़ की आशंका पैदा हो गई। हालांकि अब नदी से मलबा निकाल लिया गया है। बचाव दल में मणिपुर पुलिस के जवान, एसआरडीएफ और सेना के जवान काम कर रहे हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और राज्य को केंद्र सरकार की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए हैं। राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में बारिश और भूस्खलन के कारण कई राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं।
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में मॉनसून के आगमन की घोषणा कर दी है। दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। शहर में पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। वर्षा के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज पूरे उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ रहा है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइये अब सुनते हैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर....
विम्बलडन टेनिस में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्स में स्पेन की पॉला बडोसा, फ्रांस की एलिज कॉर्ने और चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।
क्वालालम्पुर में, मलेशिया ओपन बैडमिंटन में पी वी सिंधु और एच एस प्रणॉय ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने थाईलैण्ड की पिटीयापोर्न चायवान को और एच एस प्रणॉय ने चीनी ताइपे के चऊ तेन चेन को पराजित किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच कल से बर्मिंघम में पांचवां क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड दौरे पर ही खेला जाना था, लेकिन कोरोना के बढते संक्रमण के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था। भारत इस श्रंखला में 2-1 से आगे है।
इस बीच, जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी करेंगे। बुमराह, 36 वर्ष बाद भारत के तेज गेंदबाज कप्तान होंगे। इससे पहले कपिल देव ने सिंतंबर 1986 में टीम की कप्तानी की थी। रोहित शर्मा अब भी कोरोना संक्रमण से नहीं उबर पाए हैं और मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
एफ आई एच महिला हॉकी विश्व कप कल से नीदरलैंड और स्पेन की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है। आठ बार की विजेता नीदरलैंड की नजरें खिताबी हैट्रिक पर टिकी होंगी जबकि भारत पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार को इंग्लैंड के साथ मैच से करेगा।