Global crude oil prices climbed more than one percent
Men's Cricket: India set target of 378 for England in final game of 5-match Test series at Edgbaston
Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Puri says Green Hydrogen will provide momentum to country's journey towards energy independence by 2047
Gold prices gain Rs 325 at Multi Commodity Exchange for August contracts
Rupee appreciates nine paise against US dollar
Punjab CM expands his cabinet by inducting five more Ministers
Union MoS Jal Shakti & Tribal Affairs Bisheshwar Tudu reviews schemes run under Aspirational District Program & other public welfare schemes
Digital India empowered people by making technology more accessible, says PM Modi; launches ‘Digital India Bhashini’ to provide easy access to internet & digital services in Indian languages
Govt hands over Nilachal Ispat Nigam Limited to Tata Steel Long Products Limited
At least 10 people killed after bus falls into gorge in Himachal's Kullu; Prez Kovind, PM Modi and CM Thakur express grief
----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें वार्षिक समारोह स्नातकोत्तर कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री हैदराबाद और मोहाली के छात्रों को संबोधित करेंगे और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए पदक प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर 900 से अधिक आईएसबी छात्रों में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री कुछ ऐसे शिक्षाविदों को पदक प्रदान करेंगे जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री एक स्मारक पट्टिका का भी अनावरण करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर एक पौधा लगाने के अलावा विशेष आवरण भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं। पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधों की भी घोषणा की है और क्षेत्र के आसपास स्थित निजी सार्वजनिक कार्यालयों को अपने काम के समय को कम करने और असुविधा से बचने के लिए घर से ही काम करने की सलाह दी है। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं सिद्धार्थ सिंह।
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रेल नेटवर्क के दो पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से एक परियोजना तीसरी बडी लाइन होगी जो ताम्ब्रम को चंगलपट्टू से जोडे़गी। इस पर पांच सौ 90 करोड रुपये का खर्च आया है। 75 किलोमीटर लम्बी मदुरै-थेनी बडी लाइन है जो पांच सौ करोड रुपये की लागत से बनी है। इससे इस क्षेत्र में रहने वालों के लिए आवाजाही में सहूलियत होगी और पर्यटन को बढावा मिलेगा। प्रधानमंत्री चेन्नई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने एक हजार एक सौ 52 मकानों का भी उद्घाटन करेंगे। वे दो सौ 62 किलोमीटर लम्बे चेन्नई-बंगलुरू एक्सप्रेस-वे की भी आधारशिला रखेंगे। इस पर 14 हजार 870 करोड रुपये खर्च होंगे। 21 किलोमीटर लम्बी चार लेन वाली डबलडेक्कर ऐलीवेटेड सडक पांच हजार 850 करोड रुपये की लागत से बनाई जा रही है। यह सडक चेन्नई बंदरगाह को मदुरावायल को जोडेगी। चेन्नई एगमोर, रामेश्वरम, मदुरै, कटपाडी और कन्याकुमारी स्थित पांच रेलवे स्टेशनों का भी पुनर्विकास किया जाएगा। इस पर 18 सौ करोड रुपये का खर्च आएगा। चेन्नई से जय सिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह।
केन्द्र ने प्रति वर्ष बीस लाख मीट्रिक टन कच्चा सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी है। सीमा शुल्क तथा कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर की शून्य दर पर आयात की यह अनुमति दो साल तक जारी रहेगी। आज से प्रभावी हो रही इस छूट से उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया कि शुल्क मुक्त आयात वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए लागू होगा। इस रियायत से तेल की घरेलू कीमतें कम करने और मुद्रा स्फीति पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
केन्द्र सरकार ने चीनी की घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चीनी के निर्यात की सीमा तय करने का फैसला किया है। नई दिल्ली में खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि इस मौसम में भारत से चीनी का निर्यात रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवम्बर में त्योहार के मौसम में चीनी की खपत में वृद्धि के मद्देनजर इसकी घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने का अब समय आ गया है। खाद्य सचिव ने कहा कि चीनी के निर्यात की सीमा तय करने का फैसला चीनी की वैश्विक मांग बढ़ने की आशंका के मद्देनजर लिया गया है। श्री पांडेय ने कहा कि इस सीमा को प्रतिबंध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
आपकी कैपेसिटी है एक्सपोर्ट करने के उससे ज्यादा भी एक्सपोर्ट हो और आपकी डोमेस्टिक एवेलेविलिटी कम हो जाये। क्योंकि आपका वो लीन सीजन होता है, उस समय शुगर मार्केट में नहीं होती है अगर पिछले सीजन की शुगर आपने नहीं बचा कर रखी है। तो ये जो अक्टूबर-नवंबर का महीना होता है, उसमें क्रसिंग शुरू होना शुरूआत होती है। तो मार्केट में आते-आते दिसंबर एंड शुगर को हो जाता है। तो उस ढ़ाई महीने के लिए आपके पास हर साल किसी भी देश में जिसकी भी स्ट्रडजी होती है उसके पास उस लीन सीजन के लिए स्टॉक होना चाहिए।
इससे पहले, केन्द्र ने एक करोड़ मीट्रिक टन तक चीनी के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया। निर्यात की यह सीमा पहली जून से 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।
दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मलिक को इससे पहले गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम औऱ आंतकियों को धन मुहैया कराने सहित कई मामलों में दोषी ठहराया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने दिल्ली की अदालत से मलिक के लिए मृत्यु दंड की मांग की थी। जांच एजेसी ने विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह को बताया कि मलिक कश्मीरी लोगों के पलायन के लिए जिम्मेदार है। अदालत द्वारा नियुक्त वकील ने मलिक के लिए कम से कम सजा या आजीवन कारावास की मांग की थी। न्यायाधीश ने कहा मलिक पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है इसलिए इस बारे में और विचार विमर्श की आवश्यकता नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल की बिजली की स्थिति से उबरने के लिए बिजली संयंत्रों को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए है। श्री मोदी ने आज झारखंड की दो प्रमुख बिजली उत्पादन परियोजनाओं की प्रगति पर आयोजित आंतरिक समीक्षा बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि दो प्रमुख बिजली उत्पादन परियोजनाओं- पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और चतरा जिले में एनटीपीसी के उत्तरी करनपुरा ताप विद्युत संयंत्र की प्रगति की नियमित निगरानी की जा रही है। समीक्षा बैठक में एनटीपीसी और ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।
ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने सभी मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों को ऊर्जा संरक्षण के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति गठित करने को कहा है। ये संचालन समितियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों की अध्यक्षता में काम करेंगी। श्री सिंह ने कहा कि सबसे अधिक ऊर्जा दक्ष रूप से सतत विकास पर राज्य-विशिष्ट लक्ष्यों को पूरा करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर की गई अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का एकमात्र साधन ऊर्जा संरक्षण है। आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कुछ राज्यों ने पहले ही ऐसी समितियों का गठन कर लिया है। श्री सिंह ने राज्यों से कृषि क्षेत्र में डीजल के उपयोग को सीमित करके वर्ष 2024 तक कृषि क्षेत्र में डीजल उपयोग के स्तर को शून्य करने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद कार्ती चिदम्बरम और अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है। यह मामला वर्ष 2011 में दो सौ 63 चीनी नागरिको को वीजा दिलाने संबंधी घोटाले से जुडा हुआ है। कार्ती के पिता पी चिदम्बरम उस समय गृहमंत्री थे। संघीय जांच एजेंसी ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉंड्रिंग अधिनियम की धारा के तहत यह मामला दर्ज किया है।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल को समर्थन देने का फैसला किया है। श्री सिब्बल ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद रामगोपाल यादव की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। उत्तरप्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटें हैं। श्री सिब्बल ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा की। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खडे हुए हैं । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने 16 मई को पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया था।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सम्पूर्ण विश्व देश के युवाओं को आशाभरी नजरों से देखता है तथा उनकी ऊर्जा और विश्वास भी नये भारत के निर्माण का आधार है। जयपुर में युवा उद्यमी संवाद में उन्होंने युवाओं से देश, संसद, समाज, राजनीति और चुनौतियों के साथ आ रहे बदलाव सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। श्री बिरला ने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अथक परिश्रम करना होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि जब मीडिया जगत में विश्वास और प्रामाणिकता की बात आती है, तो आकाशवाणी का समाचार नेटवर्क सबसे आगे होता है। रॉयटर्स इंस्टीट्यूट की वर्ष 2021 की एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। आकाशवाणी समाचार नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्राप्त उपलब्धि से भी इसकी पुष्टि होती है। आकाशवाणी समाचार ने हाल ही में ट्विटर पर 30 लाख फॉलोअर्स का आकड़ा पार कर लिया हैं।
बदलते समय के साथ आकाशवाणी समाचार ने अधिक-से-अधिक श्रोताओं विशेष रूप से युवाओँ तक पहुंचने के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपना विस्तार किया है। आकाशवाणी, .यू-ट्यूब वेबसाइट, फेशबुक, इन्स्टाग्राम और कू जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म पर समाचार प्रदान करता आ रहा है। आकाशवाणी के लिए न्यूज ऑन ए. आई. आर. मोबाइल ऐप गेम चेंजर साबित हुआ है, क्योकि इस पर दो सौ 70 स्ट्रीम्स उपलब्ध हैं जो न केवल भारत बल्कि एक सौ 90 से अधिक देशों सुने जाते हैं। इस ऐप पर मौजूद विविध भारती, ए.आई.आर. पंजाबी और ए.आई.आर. न्यूज जैसे स्ट्रीम्स कई देशों में बहुत लोकप्रिय हैं। दीपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट के साथ, आकाशवाणी समाचार दिल्ली के लिए मैं नवीन कुमार।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के क्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये। श्रीनगर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादियों से हथियार, गोलाबारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
आज मॉर्निंग से हमलोग पूरे कश्मीर में बहुत जगह मल्टीपल नाका लगा रखे थे, तो केडी एरिया में जो कि गुलमर्ग के बहुत आस-पास है वहां पर पुलिस आर्मी के साथ एक चांस से इनकाउंटर हुआ जिसमें पाकिस्तान जेश-ए-मोहम्मद के तीन टेरेरिस्ट मारे गये हैं। ये टेरेरिस्ट पिछले तीन-चार महीना से इस एरिया में ऐक्टिव था, उसको हमलोग ट्रैक कर रहे थे और उसमें अनफॉर्चुनेटली हमारे एक पुलिसकर्मी साथी हमारे शहीद हो गये। हमलोगों को दुख है। इस साल अभी तक ट्वेंटी-टू पाकिस्तानी टेरेरिस्ट मारे गये। लास्ट पूरे एक साल में ट्वेंटी-वन मारा गया था। जब तक यहां पाकिस्तानी टेरेरिस्ट रहेंगे, तब तक हमारे लड़के भी ऐक्टिव होते रहते हैं।
जम्मू-कश्मीर में केन्द्र सरकार के समाज कल्याण कार्यक्रमों और योजनाओं - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना से महिलाओं को न केवल लाभ हुआ बल्कि वे सशक्त भी हुई हैं।
कुपवाडा जिले की मनरेगा लाभार्थी आयशा बेगम ने बताया कि उनके गांव में पीने का पानी नहीं था। उसने एक कुऑं बनवाया जो लोगों को घरेलू जरूरतों, सिंचाई और कृषि के लिए पानी उपलब्ध करा रहा है।
मैं आयशा बेगम कुपवाड़ा से बोल रही हूं। मुझे मनरेगा का काम मैंने एक लगाया है मकान के पास और 40-80 का भी बांध लगाया है। कुंआ एक मैंने बनाया है। घर में मैं खुद यह काम कर रही हूं और छोटे-छोटे बच्चे हैं उनको परवरिश मैं खुद कर रही हूं। हमें इस कुंए से यह फायदा हुआ कि हमें वहां थोडी खेती-बाड़ी भी थी सब्जी बनाने के लिए तो उसको भी पानी लगा रहे हैं और पीने के लिए पानी नहीं था वो पीने के लिए भी पानी हो गया हमें। मनरेगा स्कीम तो अच्छी है जी। इससे मजदूरी भी मिल जाती है। अपना पैसा भी मिल जाता है और थोड़ा फायदा भी हो जाता है, अपना काम भी मिल जाता है जी।
प्रधानमंत्री ने बुनियादी क्षेत्र में कार्यरत एजेंसियों से कहा है कि वे अमृत सरोवर के अंतर्गत विकसित की जा रही जलाशयों से संलग्न परियोजनाओं के साथ भी जुडे।
श्री मोदी ने कहा कि इससे उन्हें लाभ ही लाभ होगा क्योंकि अमृत सरोवरों की खुदाई से उपलब्ध मिट्टी और अन्य वस्तुओं को वे अन्य कार्यों में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने आज प्रगति की चालीसवीं बैठक की भी अध्यक्षता की। यह संस्था केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विकास संबंधी समंवय बनाए रखती है। बैठक में नौ कार्यसूचियों की समीक्षा की गई। जिसमें आठ परियाजनाएं और एक कार्यक्रम शामिल है। इन आठ परियोजनाओं की कुल लागत उन्सठ हजार नौ सौ करोड रुपये है। यह सभी परियोजनाएं 14 राज्यों में शुरू की जाएगी जिनमें झारखण्ड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु भी शामिल हैं।
उत्तराखण्ड में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटी गाड़ के नजदीक एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से छह पर्यटकों की मौत हो गई। पर्यटक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
भारतीय नौसेना और बांग्लादेश की नौसेना का तीसरा संयुक्त युद्धाभ्यास बोंगोसागर बांग्लादेश के बंदरगाह मंगला पर शुरू हो गया है। इस समय बंदरगाह चरण का युद्धाभ्यास चल रहा है और समुद्री चरण का युद्धाभ्यास कल उत्तरी बंगाल की खाडी में होगा। इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच परस्पर तालमेल और संचालन कार्रवाई कौशल को विकसित करना है। भारतीय नौसेना की ओर से युद्धपोत कोरा स्वदेश में निर्मित गाइडेड मिसाइल के साथ और स्वदेश निर्मित गश्ती जहाज सुमेधा भाग ले रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 53 हजार सात सौ उनचास पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16 हजार छब्बीस पर आ गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 77 रुपये 53 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 50 हजार 965 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा था। चांदी 61 हजार 350 रूपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही थी। और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 114 डॉलर 75 सेंट प्रति बैरल के आसपास रही।
अमरीका में उच्च मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए फेडरल बैंक के कड़े कदमों की चिंताओं के बीच अमरीकी शेयर बाजारों में गिरावट अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जा सकती है। अमरीका में एसएंडपी-500 और नैस्डैक इंडेक्स में कल गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 में शून्य दशमलव आठ प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में दो दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट आई।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोविड महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय मीडिया की भूमिका की सराहना की है। 17वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया ने यह सुनिश्चित किया है कि कोविड के बारे में जागरूकता, महत्वपूर्ण सरकारी दिशानिर्देश और डॉक्टरों के साथ मुफ्त परामर्श देश में सभी तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि दूरदर्शन और अकाशवाणी ने त्वरित कवरेज, जमीनी रिपोर्ट और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से कठिन समय में सार्वजनिक सेवा के अपने जनादेश को महत्वपूर्ण ढंग से निभाया।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात सवा नौ बजे 'स्पॉटलाइट' कार्यक्रम में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत जरीन के साथ एक विशेष भेंटवार्ता प्रसारित करेगा। निकहत जरीन ने कहा कि विश्व चैम्पियन बनना मेरे लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ओलम्पिक में भी वे अवश्य पदक जीतेंगी।
जबसे मैंने गोल्ड मेडल जीता है, बहुत से लोगों का मैसेज है सर। सारे लोग खुशी मना रहे हैं मेरे गोल्ड मेडल को लेकर। इवेन हमारे प्राईमिनिस्टर नरेन्द्र मोदी जी भी ट्वीट किया था मेरे लिए। मुझे बहुत खुशी हुई थी कि उन्होंने मेरे लिए ट्वीट किया, कॉग्राचुलेट किया। और ऐसे ही आगे भी मैं बहुत मेहनत करूंगी। आगे भी ऐसे ही मैं अपने देश को रिप्रजेन्ट करके हम देश के लिए मेडल जीतकर लेकर आऊंगी और ऐसे ही अपने देशवासियों को मैं खुश करती रहूंगी। अभी आने वाले पेरिस ओलंपिक के ऊपर मेरा फोकस है। मेरी पूरी यही उम्मीद रहेगी कि मैं अपने देश के लिए वहां पर भी मेडल लेकर आऊं और देश का नाम रोशन करूं।
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच का सामना एलेक्स मोलकन से हो रहा है। राफेल नडाल और कार्लोस एलकराज़ भी आज अपनी चुनौती पेश करेंगे।
रामकुमार रामनाथन और अमरीका के हंटर रीस पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई है। पहले दौर में उन्होंने डेनियल अल्टमायर और ऑस्कर ओटे को पराजित किया।
मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी आज अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
आई. पी. एल. क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। वर्षा के कारण थोड़ा विलंब से शुरू हुआ। ताजा समाचार मिलने तक बैंगलौर ने तीन ओवर में एक विकेट पर 20 रन बना लिए हैं। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मौसम विभाग ने देश में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। आकाशवाणी से बातचीत में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण तापमान में कमी आई है।