Global crude oil prices climbed more than one percent
Men's Cricket: India set target of 378 for England in final game of 5-match Test series at Edgbaston
Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Puri says Green Hydrogen will provide momentum to country's journey towards energy independence by 2047
Gold prices gain Rs 325 at Multi Commodity Exchange for August contracts
Rupee appreciates nine paise against US dollar
Punjab CM expands his cabinet by inducting five more Ministers
Union MoS Jal Shakti & Tribal Affairs Bisheshwar Tudu reviews schemes run under Aspirational District Program & other public welfare schemes
Digital India empowered people by making technology more accessible, says PM Modi; launches ‘Digital India Bhashini’ to provide easy access to internet & digital services in Indian languages
Govt hands over Nilachal Ispat Nigam Limited to Tata Steel Long Products Limited
At least 10 people killed after bus falls into gorge in Himachal's Kullu; Prez Kovind, PM Modi and CM Thakur express grief
मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तोक्यो में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वे अमरीका के राष्ट्रपति और जापान तथा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सेंट विसेंट एंड ग्रेनेडीन्स के गवर्नर जनरल डेम सुज़न डॉगन से बातचीत की।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों से सभी एटीएम्स में कार्ड रहित नकद निकासी की सुविधा प्रदान करने को कहा।
भारत-बांग्लादेश द्वारा बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान पर संयुक्त रूप से बनाई गई फीचर फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस महीने की 27 तारीख को केरल पहुंचने की संभावना; तमिलनाडु के पांच उत्तरी जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी।
निख़त ज़रीन ने इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता; मनीषा मौन और परवीन हुड्डा ने कांस्य पदक जीता; प्रधानमंत्री मोदी ने निखत और अन्य विजेताओं को बधाई दी।
मुंबई में आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया।
------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर तोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन, नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास और आपसी हित के मौजूदा वैश्विक मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श का अवसर देगा। वे क्वाड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बैठक में दोनों नेता इस वर्ष मार्च में नई दिल्ली में हुए 14वें भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन से आगे की बातचीत करेंगे।
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जापानी व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मोदी जापान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। वे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। साथ ही दोनों नेता साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
श्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना है। दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और वैश्विक और क्षेत्रीय विकास के संबंध में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी पार्टी प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल शाम बैठक के लिए जयपुर पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री नड्डा के अलावा कई अन्य प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंच गए हैं।
आज दिनभर चलने वाली राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कुल चार सत्र होंगे। बैठक के बाद शाम सात बजे पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे सुंदर सिंह भंडारी पर लिखी गयी एक पुस्तक का विमोचन करेंगे और प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। कल पार्टी के सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए देशभर से करीब 130 पदाधिकारी जयपुर पहुंचे हैं। बैठक में लोकसभा चुनावों से पहले 12 राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है। इसके अलावा, संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों तथा केंद्र सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने जैसे विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नव-निर्वाचित सदस्यों के लिए आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस दौरान नव-निर्वाचित सदस्यों को सदन के नियमों और क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रबोधन और ई-विधान प्रशिक्षण नाम से आयोजित किए जा रहे इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला करेंगे। लोकसभा स्पीकर के उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करने के बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए सदस्यों से मुखातिब होंगे। इसके अलावा एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी विधान मंडल के सभी सदस्यों को ई-विधान कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण देगी। यह पहला अवसर होगा जब उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरीके से डिजिटल माध्यम से संचालित की जाएगी। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल 16 जिलों के 827 पंचायतों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। राज्य चुनाव आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने आकाशवाणी को बताया कि आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। सभी जिलों से आंकड़े मिलने के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कैरेबियन राष्ट्र सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडिनेस की यात्रा के दूसरे दिन कल वहां की गवर्नर जनरल डेम सुज़न डॉगन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने कर संग्रह से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान और सहयोग तथा प्राचीन कालडेर समुदाय के उन्नयन की परियोजना के लिए सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति कोविंद जैविक उद्यान भी गए, जहां उन्होंने चंदन का पौधा लगाया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
राष्ट्रपति कोविंद ने सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्स की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जटिल मुद्दों से निपटने के लिए जो नई वैश्विक व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है वह समावेशी होनी चाहिए, जिसमें सभी देशों को अपने वैधानिक हितों के बारे में बोलने का अवसर मिले।
श्री कोविंद ने कहा कि समय की मांग है कि वैश्विक संस्थाओं में सुधार हो, ताकि वे सामयिक वैश्विक सच्चाइयों को व्यक्त कर सकें। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उनमें प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्स के हित समान हैं, उनका दृष्टिकोण और समझदारी भी एक जैसी है।
दोपहर बाद राष्ट्रपति किंग्स्टाउन में कालडेर रोड गए, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को सम्बोधित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतवंशी लोगों और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडिनेस में रह रहे भारतीयों में, भारत की समृद्ध विविधता, सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओं की झलक मिलती है। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। राष्ट्रपति ने कल सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडिनेस के गवर्नर जनरल की ओर से दिए गए प्रीति भोज में भी हिस्सा लिया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को सभी ए.टी.एम्स में कार्डलेस नकद निकासी सुविधा प्रदान कराने का निर्देश दिया है। रिज़र्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि सभी बैंक, ऑटोमेटिड टेलर मशीन नेटवर्क्स और व्हाइट लेबल ए.टी.एम. ऑपरेटर्स अपने ए.टी.एम्स पर इंटरऑपरेबल कार्डलेस नकद निकासी का विकल्प प्रदान कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से कहा गया है कि वह सभी बैंकों और ए.टी.एम. नेटवर्क्स को एकीकृत भुगतान इंटरफेस-UPI से जोड़ने में सहायता प्रदान करे।
रिज़र्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि धोखाधड़ी रोकने के लिए सभी बैंकों को ए.टी.एम. में कार्ड-रहित नकद निकासी की अनुमति देने का फैसला किया गया है। अभी केवल कुछ बैंकों में ही कार्ड लेस ए.टी.एम. की सुविधा उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अशांत विश्व को आज भारत में आशा की नई किरण दिखाई दे रही है। गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण मंदिरों में आयोजित युवा शिविर को कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हर पीढी का सतत चरित्र निर्माण प्रत्येक समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन परम्पराओं और प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ आगे बढते हुए अपनी नई पहचान बना रहा है।
संस्कार अभ्योदय शिविर का यह आयोजन एक ऐसे समय में हो रहा है, जब देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज हम नये भारत के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प ले रहे हैं, सामूहिक प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसा नया भारत, जिसकी पहचान नई हो, आधुनिक हो, फॉरवर्ड लुकिंग हो और परम्पराएं प्राचीन मज़बूत नींव से जुड़ी हुई हों। ऐसा नया भारत जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति दोनों को एक साथ लेकर आगे बढ़े और पूरी मानव जाति को दिशा दे।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और बंगलादेश के सूचना मंत्री डॉ. हसन महमूद ने मिलकर भारत और बांगलादेश द्वारा बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान पर संयुक्त रूप से बनाई गई फीचर फिल्म का 90 सेकेंड का ट्रेलर जारी किया। श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम मुजीब- द मेकिंग ऑफ द नेशन है।
इस अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत और बांगलादेश की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बनी है।
हमने ऐतिहासिक फिल्म एक को-प्रोडक्शन में बनाकर तैयार भी की है और उसका एक ऐतिहासिक ट्रेलर आज रिलीज होने भी जा रहा है। जो दो देशों के संबंधों को दिखाता है। दो पड़ोसी मुल्क एक साथ कैसे रह सकते हैं ये भारत-बंगलादेश इन्होंने करके दिखाया है। मैं दोनों की ही लीडरशिप प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी जी और प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना जी इनका आभार भी प्रकट करता हूं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस फिल्म का ट्रेलर जारी करने का इससे अच्छा और कोई मौका नहीं हो सकता था, क्योंकि इस वर्ष भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और भारत को फ्रांस में चल रहे फिल्म समारोह में कंट्री ऑफ ऑनर घोषित किया गया है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आगामी सोमवार से पाम ऑयल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। विश्व के सबसे बड़े पाम ऑयल निर्यातक इंडोनेशिया ने पिछले महीने की 28 तारीख को कच्चे पाम ऑयल और उससे जुड़े कुछ उत्पादों की खेप पर रोक लगा दी थी। इसका उद्देश्य घरेलू बाजार में खाद्य तेल की महंगाई पर नियंत्रण करना था। अब खाद्य तेल की आपूर्ति की स्थिति में सुधार के बाद राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इसके निर्यात पर लगी रोक हटाने का निर्णय लेने की घोषणा की। उद्योग जगत ने इसका स्वागत किया है।
विश्व के सात प्रमुख देशों के समूह जी-7 ने यूक्रेन को वित्तीय सहायता देने पर सहमति व्यक्त की है। अमरीका के वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने बताया कि जर्मनी में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि रूस के विरुद्ध संघर्ष में आवश्यकता पूरी करने के लिए यूक्रेन को आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
कल अमरीका की सीनेट ने यूक्रेन को 40 अरब डॉलर की सहायता की मंजूरी दी। इसमें सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता शामिल है।
"भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण-FSSAI ने खाद्य व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए Food Safety Connect App Launch किया है। इसके द्वारा सरलता से FSSAI पंजीकरण का आवेदन किया जा सकता हैं। उपभोक्ता इस ऐप का उपयोग संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए कर सकते है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।"
आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, आकाशवाणी समाचार आजादी के तराने शीर्षक से एक कार्यक्रम प्रसारित करता है। यह कार्यक्रम उन देश भक्ति गीतों पर आधारित है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में लोगों में जोश भर दिया था। आजादी के तराने परिक्रमा कार्यक्रम में आज शाम पौने पांच बजे प्रसारित किया जाएगा।
बिहार में बिजली गिरने और बारिश के दौरान हुई घटनाओं में 37 लोगों की मृत्यु हो गई और 13 घायल हो गए। उनमें से अधिकतर लोग किसान थे, जो खेतों में काम कर रहे थे।
सबसे अधिक 9 लोगों की मृत्यु भागलपुर में हुई, जबकि मुजफ्फरपुर में 7 और वैशाली जिले में तीन लोगों की जान गई।
कटिहार, किशनगंज, दरभंगा और नालन्दा सहित 17 जिलों में 18 लोगों की मृत्यु हुई।
जगह-जगह पेड़ गिरने और बिजली के खम्बे उखड़ने से सड़क और रेल यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पटना और दरभंगा हवाई अड्डों पर हवाई सेवा आधा घंटा तक बाधित रही। कई जगहों पर मोबाइल टॉवर उखड़ने से संचार और इंटरनेट सेवाओं में भी बाधा आई।
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अपने समय से पांच दिन पहले ही, इस महीने की 27 तारीख को केरल पहुंच सकता है। आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान असानी के असर के कारण इस बार मानूसन समय से पहले केरल पहुंच रहा है। वर्ष 2009 में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन में मानसून दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों तथा बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है।
तमिलनाडु में तेनपेन्नेयार नदी के आसपास स्थित पांच उत्तरी जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।ब्यौरा हमारे संवाददाता से
कृष्णगिरी बांध के जलागम क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण कृष्णगिरी बांध खतरे के निशान के करीब है। बांध का जलस्तर 52 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच चुका है। अतिरिक्त जल को तेनपेन्नेयार नदी में छोड़ा जा रहा है, जो कृष्णगिरी के अलावा धर्मपुरी, तिरुवन्नामलई, विलुप्पुरम और कडलूर जैसे अन्य चार जिलों को पार करेगा। जिलाधिकारियों को नदी के पास रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ अलर्ट जारी करने को कहा गया है। कृष्णगिरी के एक अन्य बांध केलवरप्पल्ली जलाशय भी तेजी से भर रहा है। इस दौरान आंध्र प्रदेश से लगे तिरुप्पत्तूर जिले में पालर नदी में बाढ़ आने के कारण जिले के आंबूर और गुडियाथ्थम के दो मुख्य शहरों से जुड़ने वाला मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। कावेरी नदी के जलागम क्षेत्रों में बारिश के कारण मेट्टूर के स्टेनले जलाशय का जलस्तर बढ़ने से डेल्टा के किसान खुश हैं। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मनोज।
बाढ़ ग्रस्त असम में अस्सी हजार विस्थापित लोगों ने विभिन्न जिलों में बने राहत शिविरों में शरण ली है। बाढ़ के कारण जगह-जगह सड़कें, पुल और पुलिया बह जाने से यातायात में कठिनाइयां पैदा हो रही हैं।
एक नजर आज के मौसम पर -
राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मुम्बई में भी बादल छाए रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
कोलकाता में बादल छाए रहेंगे। तापमान 29 और 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
श्रीनगर और लेह में बादल छाए रहने का अनुमान है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। लेह में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। गिलगित और मुजफ्फराबाद में बादल छाए रहेंगे।
इस्ताम्बुल में कल 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निख़त ज़रीन ने शानदार जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। निख़त ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में थाईलैंड की जि़तपोंग जुतामस को आसानी से हरा दिया।
भारत की मनीषा ने 57 किलो ग्राम वर्ग में और परवीन ने 63 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निख़त ज़रीन को बधाई दी है। श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
आईपीएल क्रिकेट में, कल रात रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने अपने अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है।
आज मुंबई में ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में शाम साढ़े सात बजे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा।
समाचार पत्रों से-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वडोदरा के स्वामी नारायण मंदिर में इस संबोधन को सामर्थ्यवान भारत दुनिया की नई उम्मीद हिन्दुस्तान सहित सभी अखबारों में है। पत्र आगे लिखता है- प्रधानमंत्री ने कहा कि वो एक ऐसे नये भारत के निर्माण में जुटे हैं, जिसकी पहचान नई हो, जो भविष्य की ओर देखता हो, लेकिन उसकी परम्परा प्राचीन हों। लोकसत्य कहता है- प्रधानमंत्री ने युवाओं को बताये संस्कार के छह अर्थ।
1988 के रोडरेज मामले में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल की सश्रम कैद की सजा पर दैनिक जागरण ने न्यायालय की इस टिप्पणी को भी दिया है कि अनुचित सहानुभूति दिखाते हुए अपर्याप्त सजा देने से न्याय प्रणाली को अधिक नुकसान होगा।
रद्द हुआ रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस -जनसत्ता सहित सभी अखबारों में है। पत्र लिखता है- कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में उठाये थे सवाल।
चुनौतियों के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती इकोनमी राष्ट्रीय सहारा की खबर है। पत्र ने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि रूस यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट ।
गृहमंत्री अमित शाह का यह कहना कि वैचारिक लड़ाई का अखाड़ा न बनें विश्वविद्यालय दैनिक जागरण की खबर है। हिन्दुस्तान ने श्री शाह के इन शब्दों को सुर्खी बनाया है कि स्वराज की सम्पूर्ण कल्पना ही न्यू इंडिया का विचार। पत्र ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान की इस सलाह को भी दिया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय भविष्य का पाठ्यक्रम बनाये।
राजस्थान पत्रिका की खबर है- जलवायु परिवर्तन के कारण लू की आशंका एक सौ गुना तक बढ़ी। बढ़ती ही जा रही है पारे की तीव्रता।
राजधानी के 30 प्रतिशत इलाकों में पेयजल संकट अमर उजाला में है। पत्र के अनुसार वजीराबाद बैराज का जलस्तर छह फुट घटा।
फ्रांस में चल रहे कान फिल्म समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का यह कहना कि भारत की कहानियां दुनियाभर के दर्शकों के दिलों दिमाग पर कर रही हैं राज, अमर उजाला में है। पत्र आगे लिखता है - अनुराग ठाकुर ने है प्रीत जहां की रीत सदा महेन्द्र कपूर के इस गाने से कान समारोह में शुरू की अपनी बात।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः-