Global crude oil prices climbed more than one percent
Men's Cricket: India set target of 378 for England in final game of 5-match Test series at Edgbaston
Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Puri says Green Hydrogen will provide momentum to country's journey towards energy independence by 2047
Gold prices gain Rs 325 at Multi Commodity Exchange for August contracts
Rupee appreciates nine paise against US dollar
Punjab CM expands his cabinet by inducting five more Ministers
Union MoS Jal Shakti & Tribal Affairs Bisheshwar Tudu reviews schemes run under Aspirational District Program & other public welfare schemes
Digital India empowered people by making technology more accessible, says PM Modi; launches ‘Digital India Bhashini’ to provide easy access to internet & digital services in Indian languages
Govt hands over Nilachal Ispat Nigam Limited to Tata Steel Long Products Limited
At least 10 people killed after bus falls into gorge in Himachal's Kullu; Prez Kovind, PM Modi and CM Thakur express grief
मुख्यसमाचार: -
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के तोक्यो में क्वाड नेताओँ के शिखर सम्मेलन में शामिलहोंगे। क्वाडदेश अमेरीका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भीकरेंगे।
प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने कहा - अशांत विश्व को आज भारत में आशा की नई किरण दिखाई दे रहीहै। गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण मंदिरों में आयोजित युवा शिविर को संबोधितकिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - विश्वविद्यालयोंको विचारों की लड़ाई का मंच नहीं बनना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा - भारत ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए नई पहलों को शुरू करके संकट को अवसर में बदला।
सूचनाऔर प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- भारत के पास दुनिया का कंटेंट हब और फिल्मों निर्माण का बडा केंद्र बनने की क्षमता।
उच्चतमन्यायालय ने 1988 के रोड रेज मामले में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंहसिद्धू को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
मथुरामें, जिला और सत्र न्यायालय ने शाहीईदगाह मस्जिद की भूमि के स्वामित्व की मांग वाली श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास और अन्य निजी पक्षों की याचिका को स्वीकार किया।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षसुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए।
अरुणाचल प्रदेश में लगातारतेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त।
इस्तांबुल मेंमहिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप केफाइनल में आज निखत जरीन का सामना थाइलैंड की जिटपांग जुटामस से।
और आईपीएल क्रिकेट में, रॉयल चैलेंजर्सबैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला जारी।
***
समाचार संध्या में मुकेश कुमार के साथमैं लवलीन निगम।
-------
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी मंगलवार को जापान के तोक्यो में क्वाड नेताओँ के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाके प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी सम्मेलन मेंभाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्ली में कहा कि यहबैठक पिछले वर्ष मार्च में वर्चुअल माध्यम से पहली आभासी बैठक के बाद क्वाड नेताओंकी चौथी मुलाकात है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में क्वाड नेता को हिंद-प्रशांतक्षेत्र में विकास और आपसी हित और मौजूदा वैश्विक मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
श्री बागची ने बतायाकि प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
प्रधानमंत्री अमरीकाके राष्ट्रपति, जो बाइडन के साथ भी द्विपक्षीयबैठक करेंगे। इसमें भारत-अमरीकारणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की आशा है।
श्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की भीसंभावना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अशांतविश्व को आज भारत में आशा की नई किरण दिखाई दे रही है। गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायणमंदिरों में आयोजित युवा शिविर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए श्रीमोदी ने कहा कि हर पीढी का सतत चरित्र निर्माण प्रत्येक समाज का आधार है। उन्होंनेकहा कि भारत प्राचीन परम्पराओं और प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ आगे बढते हुए अपनी नईपहचान बना रहा है।
संस्कार अभ्योदय शिविर का यहआयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सवमना रहा है। आज हम नये भारत के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प ले रहे हैं, सामूहिक प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसा नया भारत, जिसकी पहचाननई हो, आधुनिक हो, फॉरवर्ड लुकिंग हो औरपरम्पराएं प्राचीन मज़बूत नींव से जुड़ी हुई हों। एक ऐसा नया भारत जो नई सोच और सदियोंपुरानी संस्कृति दोनों को एक साथ लेकर आगे बढ़े और पूरी मानव जाति को दिशा दे।
श्री मोदी ने कहा कि भारत आज पूरी मानवता कोयोग का मार्ग दिखा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरानदुनिया को वैक्सीन और मेडिसिन भेजकर हमने कमजोर आपूर्ति श्रृंखला के बीच आत्मनिर्भरभारत की उम्मीद जगाई है।
कोरोना काल के संकट के बीचदुनिया को वैक्सीन और दवाइयां पहुंचाने से लेकर बिखरी हुई सप्लाई चेन्स के बीच आत्मनिर्भरभारत की उम्मीद तक वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच शांति के लिए एक सामर्थ्यवानराष्ट्र की भूमिका तक भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विश्वविद्यालयोंको विचारों की लड़ाई के स्थान की जगह विचारों के आदान-प्रदान का मंच बनना चाहिए।दिल्ली विश्वविद्यालय में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि कोई भी विचारधाराबहस और चर्चा से ही बढ सकती है।
परिवर्तनका जो विचार होता है, परिवर्तन के लिए जो नीति होती है औरपरिवर्तन की जो कल्पना होती है, इसका वाहक विश्वविद्यालय हीहो सकता है। जब भी युग परिवर्तित होता है, कालखंड कोई भी हो,समय कोई भी हो, तो वो परिवर्तन का वाहक हमेशा विश्वविद्यालयही बनता है। हमारे देश के अंदर कई सारे उदाहरण है, कितने सारेअलग-अलग प्रकार के वैचारिक आंदोलन के समाजीवी आंदोलन के,स्वतंत्रता के आंदोलन के और अब विचार के परिवर्तन के आंदोलन के भी वाहकविश्वविद्यालय ही बन सकते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि यह पहली ऐसी शिक्षा नीति है जिसका सभी ने स्वागत किया है और किसीने विरोध नहीं किया। गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से आज तक नरेंद्र मोदी सरकारने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप देश बन गया है। गृहमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की अपनी कोई रक्षा नीतिनहीं थी, और अगर यह थी, तो विदेश नीति कीछाया में थी। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले करके भारत ने रक्षा नीतिका अर्थ बताया है। गृह मंत्री ने कहा कि भारत हर देश के साथ अच्छे संबंध चाहता है,लेकिन अपनी सीमा से कोई समझौता नहीं करेगा।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नरेंद्रमोदी सरकार ने देश को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए कई पहल की हैं। उन्होंने दिल्लीविश्वविद्यालय से समय की मांग के अनुसार पेटेंट के क्षेत्र में अल्पकालिक पाठ्यक्रमसंचालित करने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुखमांडविया ने कहा है कि भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल उपकरण के उपयोग सेकोविड के साथ तपेदिक के 'दो-दिशाओं के परीक्षण',जैसी नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि भारत ने क्षय रोग उन्मूलन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आपदा कोअवसर में बदला है। तपेदिक साझेदारी बोर्ड की उन्होंने कहा कि 'टीबी वाले लोगों को अपनाएं'पहल इस वर्ष शुरू की जाएगी। यह पहल उद्योगों, संगठनों, राजनीतिकदलों और लोगों को आगे आकर तपेदिक से संक्रमित और उनके परिवार को अपनाने, पोषण और सामाजिक सहायता प्रदान करने का आह्वान करेगी। इसवर्ष के अंत में, सरकारएक नया स्वीकृत 'भारत में निर्मित' टीबी संक्रमण त्वचा परीक्षण'सी-टीबी' उपकरण पेश करेगी।
सड़क परिवहन और राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अमृतसर-जामनगरग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरी क्षमता से जारी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गप्राधिकरण इस महत्वपूर्ण कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है। अगले वर्ष सिंतबर तक इस कॉरिडोरके पूरे होने की संभावना है। इस कॉरिडोर के बीकानेर से जोधपुर तक का दो सौ 77 किलोमीटरहिस्सा इस वर्ष के अंत तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
श्री गडकरी ने बतायाकि अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर के निर्माण पर कुल मिलाकर 26 हजार करोड़ रूपये खर्चहोंगे।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉक्टरजितेंद्र सिंह ने आज कहा है कि भारत के चमड़ा उद्योग को पर्यावरण नियमों के अनुसारकार्बन मुक्त किया जाएगा। चेन्नई में उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षोंके लिए चमड़ा क्षेत्र की नई विकास दृष्टि, सततापूरे तौर पर रिसाइकिल की व्यवस्था, कार्मिको के आय में समानताऔर ब्रांड निर्माण होगी।
डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर स्टॉर्ट-अप्स नए उत्पादप्रस्तुत करे तो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उन्हें पूरी वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगा।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि भारतीय चमड़ा उद्योग देशके 75 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है।
सूचना और प्रसारण मंत्रीअनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत के पास दुनिया का कंटेंट उपमहाद्वीप बनने की क्षमताहै और यह फिल्म निर्माण के लिए एक पसंदीदास्थान है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजनके लिए उपयुक्त तंत्र को बढ़ावा देना है, जिससे सालाना 53 अरब डॉलर का आय होने की उम्मीद है। इंडिया फोरम ऑन इंडिया-द कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड परपैनल चर्चा में श्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय सिनेमा न केवल देशवासियों, बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों का भी मनोरंजन कर रहा है। उन्होंनेकहा कि सिनेमा ने भारत की गाथा को बहुत ही खूबसूरती से पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिकानिभाई है। सिनेमा ने देश में स्वतंत्रतासंग्राम का भी बेहतर ढंग से चित्रण किया है।
राष्ट्रपति राम नाथकोविंद जमैका की राजकीय यात्रा सम्पन्न करने के बाद सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्सकी राजधानी किंग्सटाउन पहुंच गये हैं। गवर्नर जनरल सुश्री डेम सुसान डौगन ने उनका स्वागतकिया। सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्स और भारत के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और दोनोंदेश संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रमंडल सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय रूपसे बातचीत करते रहे हैं। प्रस्तुत है हमारे संवाददाता की रिपोर्ट-
राष्ट्रपतिकोविंद का यह दौरा कई कारणों से महत्वपूर्ण है। एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अलावा राष्ट्रपति कोविंद,सेंट विंसेंट और ग्रेनेडीन्स की संसद को संबोधित करेंगे। सांस्कृतिकऔर एतिहासिक रूप से भी भारत सेंट विंसेंट और ग्रेनेडीन्स से जुड़ा हुआ है। भारतीय मूलके लोग 19वीं शताब्दी में गिरमिटिया मजदूर के रूप में इस द्वीपपर लाए गए थे। उन व्यक्तियों के वंशज अब स्थानीय समुदाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्स की यह पहली राष्ट्र अध्यक्ष यात्रा छोटे द्वीप,विकासशील देशों के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शातीहै। आकाशवाणी समाचार के लिए किंगस्टन से अरुण कुमार सिंह।
विदेश मंत्रालय ने कहाहै कि भारत अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय केप्रवक्ता अरविंद बागची ने कहा कि भारत अफगानिस्तान को विशेष रूप से गेहूं, दवाओं और टीकों की आपूर्ति करता रहेगा। श्री बागची ने कहाकि पिछले वर्ष अगस्त में काबुल में खराब सुरक्षा स्थिति के कारण भारत को अपने सभी कर्मियोंको अफगानिस्तान से बाहर निकालना पड़ा था।
चीन द्वारा पैंगोंगझील पर एक अन्य पुल के निर्माण की खबर पर श्री बागची ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जारही है और चीनी पक्ष के साथ बातचीत जारी है।
केंद्र ने कच्चे जूटके मूल्य पर लगा प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। ये फैसला कल से लागू होगा। पिछलेवर्ष तीन सिंतबर से टी.डी 5ग्रेट के जूट का मूल्य छह हजार पांच सौ रूपया प्रतिक्विंटल तय कर दिया गया था, औऱइसी भाव पर जूट मिलों और अन्य खरीददारों को जूट खरीदना पड़ता था। कच्चे जूट व्यापारबाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
उच्चतमन्यायालय ने आज पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धूको रोड रेज के मामले में एक वर्ष के सश्रमकारावास की सजा सुनाई है। वर्ष 1988 में रोड रेज की घटना में पटियाला के गुरनाम सिंहकी मौत हो गई थी। न्यायालय की पीठ ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए के अंतर्गत गैरइरादतन हत्या के आरोप की याचिका खारिज कर दी।
उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धूको बरी करने के अपने मई 2018 के आदेश की समीक्षा की अनुमति दी थी।
मथुरा में, जिला और सत्र न्यायालय ने आज श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास और अन्य निजी पक्षों की याचिका को स्वीकार कर लिया है।याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद की भूमि के स्वामित्व की मांग की गई है। याचिका को स्वीकारकरने के बारे में पिछले डेढ़ वर्ष से चर्चा चल रही थी।
ईदगाह श्रीकृष्ण जन्मभूमिस्थल के बगल में स्थित है, जहांभगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल माना जाता है।
विवाद में 13 दशमलव तीन सात एकड़ भूमि का स्वामित्व शामिल है। याचिकाकर्ताका दावा है कि यह भूमि भगवान श्री कृष्ण विराजमान से संबंधित हैं।
उत्तर प्रदेश में काशीविश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर कीवीडियोग्राफी सर्वेक्षण रिपोर्ट आज अदालत को सौंप दी गई है। हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्वकर रहे अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने आकाशवाणी को बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में परिसरकी पन्द्रह सौ फोटो और 32 जीबी की 8 मेमोरीचिप्स हैं।
विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने जिला सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालतमें 14, 15 और 16 मई को कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की। कोर्ट कमिश्नरके पद से हटाये गये अजय मिश्रा ने 6 और 7 मई को कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट कल पेश की थी।
पंजाब प्रदेश कांग्रेसके पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज भारतीयजनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा की कहा कि श्री जाखड़ एक अनुभवी राजनेता हैं और वे पार्टी को मजबूतकरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इसकडी में मैंने पहले कहा कि एक अपनी छवि रखने वाले ऐसे सुनील जाखड़ जी ने आज भारतीयजनता पार्टी की सदस्यता ली है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह हम सबके साथ मिलकर केहम पंजाब को एक नए मुकाम पर ले जाएंगे और राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने में उनकाअनुभव का हम सदुपयोग करेंगे और पार्टी मजबूत होगी, पंजाब को मजबूतकरने के लिए और उसमें सुनील जाखड़ जी का विशेष योगदान रहने वाला है। मैं पुन:आपका अभिनंदन करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जयपुर में आयोजितभारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटनकरेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी पार्टी प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। शनिवार कोसभी राज्यों के राज्य संगठन सचिवों की बैठक होगी।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. की विशेषअदालत ने आज कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आतंकियों को धन मुहैया कराने केएक मामले में दोषी करार दिया है। मलिक को दोषी ठहराते हुए अदालत ने यासीन मलिक से अपनावित्तीय आकलन पेश करने को कहा। इसके अलावा एन.आई.ए. को निर्देश दिया गया कि वह मलिकके वित्तीय आकलन के बारे में अपनी विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश करे।
जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने चार आतंकियों औरउनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। ये सभी इस महीने की 17 तारीख को बारामूला कस्बेके दीवान बाग में शराब के एक ठेके पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर में मचैल यात्रा और श्रीअमरनाथ यात्रा से पहले आज सेना, पुलिस औऱ गुप्तचर एजेंसियों के उच्च अधिकारियोंने एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारीलेफ्टिनेंट कर्नल दविंदर आनंद ने बताया कि बैठक में आगामी मचैल और श्री अमरनाथ यात्राके दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी व्यापक चर्चा की गई।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइये अब सुनतेहैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर -
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक हजार 416 अंक कीभारी गिरावट के साथ 52 हजार 792 पर बंदहुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी चार सौ 31 अंक टूटकर 15 हजार 809 पर आ गया।
इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिपमें फ्लाइवेट के फाइनल में आज रात निख़त जरीन का सामना थाईलैंड की जिटपांग जुटामस सेहोगा।
निख़त ने कहा कि वो फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन करते हुए देश के लिये स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगी।
ये मेरा पहला वर्ल्ड चैंपियनशिपमेडल होगा और पहला फाइनल है तो मैं यही उम्मीद रखती हूं कि मैं अपना बैस्ट दूं औरअपने देश के लिए वहां से गोल्ड मेडल जीतकर जाऊं।
आई.पी.एलक्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। गुजरात नेटॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ताजा समाचारमिलने तक 10 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बना लिये हैं।
इंफाल में हॉकी इंडियासब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश,हरियाणा, उत्तरप्रदेश और झारखंड की टीमें सेमी-फाइनल में पहुंच गई हैं।
अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिशसे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक 14 जिलों के 33 गांवों में करीब तीन हजार लोग बारिश से प्रभावित हुए हैं। भूस्खलन में सातलोगों की मृत्यु हो गई है। सात हेक्टेयर से अधिक खेती को नुकसानपहुंचा है जबकि करीब 400 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बाढ़ प्रभावित असम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ की 20 सदस्यों की टीम को तलाश और बचाव अभियान के लिएतैनात किया गया है। सबसे अधिक प्रभावित बराक घाटी और दीमा हसाओ जिलों में आवश्यक खाद्यसामग्री पहुंचाई गई है। प्रशासन की मदद के लिए बाढ़ प्रभावित जिलों में यूनिसेफसात चिकित्सा दल तैनात करेगा। लगभग 50 हजार विस्थापित लोगों कोराहत शिविरों में भेजा गया है।
अंत में मुख्य समाचार एक बारफिर
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के तोक्यो में क्वाड नेताओँ के शिखर सम्मेलन में शामिलहोंगे। क्वाडदेश अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भीकरेंगे।
प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने कहा - अशांत विश्व को आज भारत में आशा की नई किरण दिखाई दे रहीहै।
इसके साथ ही समाचार संध्या का यह अंक समाप्त हुआ। नमस्कार।