IPL 2022: Rajasthan Royals and Chennai Super Kings to lock horns in Mumbai today
Land for Job Scam: CBI registered fresh case against Lalu Yadav, raids underway at multiple locations
India administers over 191.69 crore vaccine doses; recovery rate stands at 98.75 percent
Foodgrain production during 2021-22 is higher by 23.80 million tonnes than previous five years
India’s economic growth in current FY is estimated to be 8.9 percent, says Finance Minister Nirmala Sitharaman
J&K: NCC Camp along LOC in Keran Village concludes
IMD predicts rains with thunderstorms in some parts of Maharashtra till 21st May
New Delhi: AIIMS removes user charges for all diagnostic procedures up to Rs 300 with immediate effect
South-west Monsoon likely to reach Kerala on 27th May; Flood alert issued in five northern districts of Tamil Nadu
Assam: UNICEF to deploy seven medical teams in flood-affected districts to help administration
सरकार ने पड़ोसी तथा अन्य जरूरतमंद देशों की सहायता और देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने के उद्देश्य से गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया।
दिल्ली सरकार ने मुंडका आग दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए। इस घटना में 27 लोगों की मौत और कई घायल।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका तथा सेंट विंसेंट और ग्रेनेडीन्स की यात्रा पर रवाना हुए।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देश में कृषि अनुसंधान की गुणवत्ता और क्षमता बढ़ाने का आह्वान किया।
संचारमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे देश में डिजिटल संचार के बुनियादी ढांचे के आसानी से विस्तार के लिए गति शक्ति संचार पोर्टल का उद्घाटन किया।
दिल्ली उच्च न्यायालय में नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई।
भारत, पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन के फाइनल में कल इंडोनेशिया के साथ खेलेगा।
झारखंड हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा। दूसरा सेमीफाइनल आज दिन में तीन बजे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
----------
केन्द्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कल इस बारे में अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया है कि गेहूं की निर्यात नीति में संशोधन किया गया है ताकि देश में खाद्य पदार्थों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होने के साथ ही पड़ोसी देशों के अलावा दुनिया के अन्य जरूरतमंद देशों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद ही अन्य देशों को उनकी मांग के आधार पर खाद्य पदार्थ निर्यात किए जा सकेंगे।
केंद्र ने तेलंगाना सरकार को वर्ष 2020-21 के खरीफ विपणन मौसम में बचे हुए छह लाख से अधिक मीट्रिक टन सेला चावल और 2021-22 के खरीफ विपणन मौसम के धान को भारतीय खाद्य निगम में जमा कराने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार के आग्रह पर इस महीने की 11 तारीख को इस बारे में पत्र भेज दिया गया है।
खाद्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार ने तेलंगाना सहित सभी राज्यों में खरीद कार्यों में हमेशा मदद की है। वर्ष 2020-21 के विपणन मौसम में तेलगांना में 94 लाख 53 हजार मीट्रिक टन चावल की खरीद की गई, जिससे 21 लाख 64 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। मौजूदा खरीफ विपणन मौसम में 72 लाख 71 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जिससे 11 लाख 14 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।
दिल्ली के मुंडका इलाके में कल भीषण आग दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ सकती है। दिल्ली सरकार ने मुंडका आग की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 -10 लाख और घायलों को 50 - 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने कहा कि 27 शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन उनमें से 25 की पहचान करना शेष है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम डीएनए सैंपल की जांच करेगी। श्री शर्मा ने बताया कि 28 लोगों कीी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गयी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल राहत और बचाव अभियान में लगा हुआ है। अब तक कुल 50 लोगों को बचाया गया है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शोकग्रस्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ट्वीट संदेश में उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि उन्हें आग की इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वे शोक-संतप्त परिवारों के साथ चिंतित हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने कहा है कि भवन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आग लगने की घटना को गम्भीरता से लिया गया है और यह लापरवाही का परिणाम है। आग मुंडका मैट्रो स्टेशन के निकट स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगी।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुंडका में आग की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हरसंभव प्रयास किये जाने के बावजूद कई लोगों की जान चली गई। श्री बैजल ने अधिकारियों से कहा है कि ऐसे उपाय किये जाने चाहिए कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका तथा सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्स की यात्रा पर आज रवाना हो गए हैं। यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन दो कैरेबियाई देशों की पहली यात्रा है।राष्ट्रपति 18 मई तक जमैका में रहेंगे। राष्ट्रपति कोविंद जमैका के गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। श्री कोविंद 18 मई से 21 मई तक सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्स (एसवीजी) की यात्रा पर जायेंगे।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देश में कृषि उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि अनुसंधान की गुणवत्ता और क्षमता बढ़ाने का आह्वान किया है। उपराष्ट्रपति ने आज हैदराबाद में राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी के कृषि-व्यवसाय प्रबंधन कार्यक्रम के स्नातक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'लैब टू लैंड' को आत्मसात करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्री नायडू ने कृषि शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों से कृषि को जलवायु अनुकूल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कुछ छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए।
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में गतिशक्ति संचार पोर्टल का शुभारंभ किया। एकीकृत और केंद्रीकृत पोर्टल देशभर में डिजिटल संचार बुनियादी ढांचे का सुचारू रूप से विस्तार करने की सुविधा प्रदान करेगा। डिजिटल आधारित विभिन्न परियोजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी निगरानी रखने के लिए प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए इस पोर्टल की परिकल्पना की गई थी। पोर्टल का उद्घाटन करने के बाद श्री वैष्णव ने कहा कि यह पोर्टल देशभर में फाइव-जी नेटवर्क को लागू करने में निश्चित रूप से सहायक होगा।
ये गतिशक्ति फ्रेमवर्क बेसिकली फॉर इंटिग्रेटिड प्लानिंग, इंटिग्रेटिड एज्युकेशन ऑफ ऑल इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसिस। हाईवे, रेलवेज, वॉटरवेज, केबल्स, इलेक्ट्रिसिटी, ट्रांसमिशन लाइन्स। रेलवे लाइन सब जगह जा रही हैं। हाईवे देशभर में लंबा-चौड़ा नेटवर्क है। तो क्यों ना इसकी अलॉग प्राइवेसी केबल्स बना दी जाए और उस केबल्स को मार्किट के लिए भी यूज कर लो और कोई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर अगर यूज करना चाहे तो वो भी यूज कर ले, ये सोच है। ये थोट्स हैं, यही है गतिशक्ति।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय के नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। कानून और न्याय मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री तारा वितस्ता गंजू, सुश्री मिनी पुष्पकर्ण, श्री विकास महाजन, श्री तुषार राव गेंडेला, सुश्री मनमीत प्रीतम सिंह अरोडा, श्री सचिन दत्ता, श्री अमित महाजन, श्री गोरांग कंठ और श्री सौरभ बैनर्जी को वरिष्ठता के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमणा के नेतृत्व में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने इनके नामों की सिफारिश की थी।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज कडी सुरक्षा के बीच वीडियोग्राफी सर्वेक्षण का काम दोबारा शुरू हुआ। न्यायालय द्वारा नियुक्त आयुक्तों के नेतृत्व में 35 कर्मियों के एक दल ने मस्जिद के अहाते में सर्वेक्षण का काम किया। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कहा कि आज सर्वेक्षण का काम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और ये काम कल भी जारी रहेगा।
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सर्वेक्षण के काम को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया। वीडियोग्राफी सर्वेक्षण का काम वाराणसी की एक अदालत के आदेश पर किया जा रहा है। अदालत ने वाराणसी जिला प्रशासन को सर्वेक्षण का काम 17 मई तक पूरा करके इसकी रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है।
जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के बरार अरागम इलाके में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ये दोनों आतंकवादी बृहस्पतिवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे।
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इन आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। आतंकवादियों से संबंध रखने वाले इन बर्खास्त कर्मचारियों में कश्मीर विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर अल्ताफ हुसैन पंडित, शिक्षक मोहम्मद मकबूल हाजम और जम्मू-कश्मीर पुलिस का सिपाही गुलाम रसूल शामिल है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन.वी. रमना ने आज केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में राख-ए-गुंड में उच्च न्यायालय के नये परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में उच्च न्यायालय के नये परिसर का निर्माण न्यायिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा और इससे एक ही स्थान पर विविध सहायक कानूनी सुविधाएं मिलेंगी।
झारखंड में 21 जिलों के 72 प्रखंडों की एक हजार 127 पंचायतों के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक जारी है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने आकाशवाणी को बताया कि सुबह 11 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। श्री प्रसाद ने बताया कि चतरा और बोकारो जिले के एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में मतपत्रों में त्रुटि के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा।
देश में अब तक 191 करोड 15 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कल 15 लाख से अधिक टीके लगाये गये। पिछले 24 घंटे में दो हजार 858 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस समय 18 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव सात-चार प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह नासिक में योग और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ वॉकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
बेंगलूरू में राष्ट्रीय वैमानिकी प्रयोगशाला ने परिवहन विमानों में डिजिटल एंटी स्किड ब्रेक प्रणाली को मान्यता दे दी है। यह नई प्रणाली सारस मार्क टू हल्के परिवहन विमानों के लिए विकसित की गई है। राष्ट्रीय वैमानिकी प्रयोगशाला को केन्द्र सरकार ने 19 सीट वाले सारस मार्क टू हल्के परिवहन विमान की इस परियोजना को जून 2019 में मंजूरी दी थी। भारतीय वायुसेना ने पहले ही ऐसे 15 विमानों को सेना में शामिल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। ऐसे पहले विमान की पहली उडान दिसम्बर 2024 तक करने की योजना है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कल रामपुर जिले के पटवाई में देश के पहले 'अमृत सरोवर' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 'अमृत सरोवर' का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में 'अमृत सरोवर' का काम पूरा करने में ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री नकवी ने कहा कि 'अमृत सरोवर' न केवल पर्यावरण और जल संरक्षण में मदद करेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए पिकनिक स्थल का भी काम करेगा। 'अमृत सरोवर' में फूड कोर्ट, फव्वारे, प्रकाश व्यवस्था और नौका विहार जैसी सुविधाएं हैं। राज्य सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत राज्य के हर जिले में ऐसे 75 'अमृत सरोवर' बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है।
बैडमिंटन में पुरूषों की भारतीय टीम ने थॉमस कप के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। भारत ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को 3-2 से पराजित किया। खिताबी मुकाबले में कल भारत और इंडोनेशिया आमने-सामने होंगे। भारत के एच. एस. प्रणॉय ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 13-21, 21-9, 21-12 से हराया। इससे पहले किदाम्बी श्रीकांत ने एंडरसन को 20-18, 12-21, 21-15 से पराजित कर दिया।
झारखण्ड ने 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गोआ में हुए पहले सेमीफाइनल में आज झारखण्ड ने ओडिशा को शूटआउट में तीन-एक से पराजित किया। निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर थीं। दूसरा सेमीफाइनल मैच अब से कुछ देर बाद तीन बजे हरियाणा और उत्तरप्रदेश के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। प्रतियोगिता में कल मुंबई में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को 54 रन से हराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को नेपाल के लुम्बिनी के दौरे पर जाएंगे। श्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर जा रहे हैं। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि यह यात्रा भारत की पड़ोसी देशों को प्राथमिकता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि लुम्बिनी में प्रधानमंत्री पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वह लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइये अब सुनते हैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर -
दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस महीने की 27 तारीख को केरल पहुंचने की संभावना है। इस वर्ष केरल में मानसून का आगमन सामान्य तिथि से पहले हो रहा है। केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर एक जून को पहुंचता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि इस बार यह करीब एक हफ्ते पहले आ रहा है।
इस तरह का प्रिडिक्शन है जो मॉनसून का अराइवल है जो पहला हल्का आ सकता है वो साइड में है चार दिन का जो है पहला आ सकता है और बाद में भी आ सकता है, उसका एयर है प्रतिघंटा तो यह है जो लगभग पहले आ रहा है यह अच्छा खबर है कि अभी जो है वो फेवरलेबल है अभी तक और वो टाइम से पहले आएगा।
मौसम विभाग ने केरल में एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए अत्यधिक वर्षा की संभावना के मद्देनज़र रेड अलर्ट जारी किया है। कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलपुझा और कोट्टायम जिलों में बहुत अधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल के तटीय इलाकों और लक्षद्वीप क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में गर्म हवायें चल रही हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुंबई में आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश हो सकती है। कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। जम्मू, श्रीनगर, लेह, गिलगित और मुजफ्फराबाद में आसमान साफ रहेगा। इन शहरों में तापमान 9 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। गुवाहाटी, इम्फाल, शिलंग, आईजॉल, कोहिमा, ईटानगर, गंगटोक और अगरतला में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
कोलकाता में बंगबंधु के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म इस वर्ष जून तक पूरी हो जाएगी। जाने-माने फिल्म निर्माता गौतम घोष ने कल ढाका में कहा कि फिल्म की पटकथा बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की अधूरी आत्मकथा और इस विषय पर प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा लिखी गई पुस्तकों पर आधारित होगी। श्री घोष 'कोलकाता बंगबंधु' की शूटिंग पूरी करने के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं। वे ढाका और तुंगीपारा के विभिन्न स्थानों पर एक सप्ताह के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग करेंगे।