Mansukh Mandaviya exhorts India's commitment to strengthen Digital Health System
President to be on a visit to three states from tomorrow
Whole world looks up to youth of the country, says Lok Sabha Speaker
French Open: Nadal, Djokovic & Alcaraz to be seen in action today
Beware of fraudsters using fake WhatsApp IDs to impersonate VVIPs: Punjab Police
Punjab Police arrest gangster Lovejeet Singh Love along with his four accomplices
IPL: Eliminator match between Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore underway in Kolkata
Six tourists die as their vehicle falls into a gorge on Rishikesh-Gangotri National Highway in Uttarakhand
India Meteorological Department predicts relief from heat wave in the country for next five days
US stock markets tumble triggered by worries of aggressive federal moves to curb decades-high inflation might tip economy into recession
----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप नीति का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इंदौर में स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव-2022 में स्टार्ट-अप पोर्टल का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से देश एक नई ऊर्जा के साथ युवा नेतृत्व को गति दे रहा है।
देश में जितनी प्रोएक्टिव स्टार्टअप नीति हैं उतना ही परिश्रमी स्टार्टअप नेतृत्व भी है। इसलिए देश एक नई युवा ऊर्जा के साथ विकास को गति दे रहा है। एम पी की स्टार्टअप नीति के तहत स्टार्टअप्स और इंक्यूबेटर्स को वित्तीय सहायता दी गयी है। मैं इन प्रयासों के लिए और इस आयोजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार को, देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश यूनिकॉर्न हब में एक बडी शक्ति के रूप में उभर रहा है।
आज हमारे देश में करीब 70 हजार रिकॉगनाइज स्टार्टअप हैं। आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टिम है। हम दुनिया के सबसे बड़े यूनिकॉर्न हब्स में भी एक ताकत के रूप में उभर रहे हैं। आज औसतन आठ या दस दिन के भीतर-भीतर भारत में एक स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन जाता है, यूनिकॉर्न में बदल रहा है।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप नीति से लाभान्वित हो रहे युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की। श्री मोदी ने कुछ स्टार्ट-अप्स के मालिकों से बातचीत भी की।
सम्मेलन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ स्टार्ट-अप्स की सफलता की कहानियों का संग्रह जारी किया।
इससे पहले सूक्ष्म, लघु औऱ मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नवीन प्रवृत्तियों और नवाचारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में नए स्टार्टअप द्वारा नवाचार और उद्यमिता पर आधारित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को नेपाल के लुंबिनी के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे। वह नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर जा रहे हैं।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि यह यात्रा भारत की पडोसी देशों को प्राथमिकता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि लुंबिनी में प्रधानमंत्री पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। वह लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
श्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान लुंबिनी मठ क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र के निर्माण के लिए 'शिलान्यास' कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा भारत की पडोसी प्रथम नीति के अंतर्गत भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखने के मद्देनजर हो रही है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका तथा सेंट विन्सेंट औऱ ग्रेनेडीन्स की यात्रा पर कल रवाना होंगे। किसी भी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन कैरेबियाई देशों की यह पहली यात्रा है। राष्ट्रपति रविवार से बुधवार तक जमैका में रहेंगे। राष्ट्रपति कोविंद जमैका के गवर्नर जनरल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। श्री कोविंद जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे। राष्ट्रपति कोविंद जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
जमैका और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
राष्ट्रपति कोविंद बुधवार से 21 मई तक सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्स की यात्रा भी करेंगे। श्री कोविंद सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्स की गवर्नर जनरल सूसन डौगन के साथ वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्स के प्रधानमंत्री डॉ. रॉल्फ गोंजाल्विस सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा संयुक्त अरब अमारात के आर्थिक कार्य मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री ने आज मुंबई में भारत-संयुक्त अरब अमारात आर्थिक भागीदारी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारत-संयुक्त अरब अमारात स्टार्ट-अप ब्रिज का भी शुभारंभ किया।
श्री गोयल ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमारात में मिलकर काम करने की बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता-सीईपीए दुनिया भर के बाजारों के लिए अवसर प्रदान करेगा।
श्री गोयल ने कहा कि भारत औऱ संयुक्त अरब अमारात के बीच व्यापार 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की आशा है। श्री गोयल ने कहा कि सीईपीए ने भारतीय फार्मा उत्पादों को संयुक्त अरब अमारात में तेज गति से अनुमोदन के लिए एक मार्ग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी देश ने भारत को ऐसा लाभ प्रदान किया है।
संयुक्त अरब अमारात के आर्थिक कार्य मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री ने कहा कि संयुक्त अरब अमारात भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। उन्होंने कहा कि सीईपीए भारतीय कंपनियों को संयुक्त अरब अमारात में अपनी पहुंच बढ़ाने के अच्छे अवसर प्रदान करता है।
वाणिज्य और सेवा सहित देश का सकल निर्यात इस वर्ष अप्रैल महीने में बढकर नई ऊंचाई तक पहुंच गया। इस दौरान आयात में पिछले वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई। देश का कुल निर्यात बढकर 67 अरब 79 करोड डॉलर पर पहुंच गया।
इस अवधि में माल निर्यात 40 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गया। जबकि सेवा क्षेत्र का निर्यात बढकर 27 अरब 60 करोड डॉलर पर पहुंच गया। माल निर्यात में 30 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र के निर्यात में 53 प्रतिशत की वृद्धि वार्षिक आधार पर हुई। मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पाद, इलैक्ट्रॉनिक सामान, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, चमड़े के उत्पाद के निर्यात में उल्लेखनीय बढोत्तरी हुई। गैर-पेट्रोलियम उत्पाद, गैर- रत्न और आभूषण निर्यात वार्षिक आधार पर 19 दशमलव आठ नौ प्रतिशत बढकर 28 अरब 46 करोड डॉलर पर पहुंच गया।
नीति आयोग ने आज राष्ट्रीय डेटा और विश्लेषण मंच का शुभारंभ किया। मंच का उद्देश्य डेटा को सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाकर लोगों की सार्वजनिक सरकारी डेटा तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना है।
मंच का शुभारंभ नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने किया। इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और नीति आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उच्चतम न्यायालय ने मेडिकल पीजी परीक्षा - नीट 2022 स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने आज कहा कि परीक्षा में देरी से देश में डॉक्टरों की कमी आयेगी जिससे मरीजों का इलाज गंभीर रूप से प्रभावित होगा।
शीर्ष न्यायालय की पीठ ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने से अराजकता और अनिश्चितता की स्थिति पैदा होगी और परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं का एक बड़ा वर्ग प्रभावित होगा। न्यायालय ने कहा कि परीक्षा के लिए निर्धारित समय सारिणी का पालन किया जाना चाहिए।
सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के सिंह ने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के प्रयासों पर जोर दिया है।
नई दिल्ली में "नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी के साथ सुरक्षित और सतत गतिशीलता" पर छठे सड़क सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि परिवहन संचालन के बारे में जानकारी और सड़क सुरक्षा से देश में दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सकता हैं।
जनरल वी के सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सडक दुर्घटना में करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है। इनमें अधिकतम युवा लोग हैं जो अत्यन्त चिंता का विषय है। भारत दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में पहले स्थान पर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की 29 तारीख को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए आम लोगों को अपने सुझाव साझा करने का निमंत्रण दिया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें नमो एप और माई-गोव वेबसाइट पर टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग अपने संदेश दूरभाष संख्या 1 8 0 0- 1 1- 7 8 0 0 पर भी रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइन 26 मई तक खुली रहेगी। यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का नवासीवां संस्करण होगा। इसके लिए लोग फोन नम्बर 1 9 2 2 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं, उसके बाद उन्हें एस.एम.एस. के जरिए एक लिंक मिलेगा, जिसपर वे सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव भेज सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमारात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा कि शेख जायद एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके कार्यकाल में भारत-संयुक्त अरब अमारात के बीच संबंध और मजबूत हुए। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की हार्दिक संवेदना संयुक्त अरब अमारात के लोगों के साथ है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आज नई दिल्ली में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के प्रौद्योगिकी भागीदारों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें भारत के डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर. एस. शर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का मुख्य उद्देश्य देश के दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है। उन्होंने कहा कि मिशन में बुनियादी ढांचे की कमी और डॉक्टरों तक पहुंच की समस्या को दूर करने के लिए सभी स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन करने की परिकल्पना की गई है।
देश में अब तक एक सौ 90 करोड 99 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 14 लाख तीन हजार से अधिक टीके लगाए गए। स्वस्थ होने वालों की दर 98 दशमलव सात-चार प्रतिशत है। कल तीन हजार दो सौ 95 लोग इससे स्वस्थ हुए।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सदस्यों से सदन के संस्थापक सदस्यों की अपेक्षाओं को साकार करने, उच्च आचरण और रचनात्मक बहस में शामिल होने की अपील की है। वर्ष 1952 में आज ही के दिन राज्यसभा का पहला सत्र आयोजित हुआ था। तब से यह सदन संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
निर्वाचन आयोग ने ओडिसा में राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह सीट सुभाष चन्द्र सिंह के त्याग पत्र के बाद खाली हुई है। चुनाव की अधिसूचना 26 मई को जारी की जाएगी। 2 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। मतदान 13 जून को और मतगणना भी उसी दिन की जाएगी।
आयोग ने पंजाब से राज्यसभा के दो सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने को देखते हुए द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मई होगी। 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतगणना होगी।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन आई ए ने सरगना छोटा शकील के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई है। ये दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों में दाऊद इब्राहिम गिरोह की अवैध गतिविधियों के साथ ही आतंकियों के लिए धन मुहैया कराने की गतिविधियों में शामिल थे।
पूरे गिरोह का संचालन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम सीमा पार से कर रहा है। जांच एजेन्सी ने 21 लोगों को सम्मन भेजा है।
मुंबई की विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की निजी अस्पताल में उपचार कराने की याचिका खारिज कर दी है। देशमुख ने याचिका में अपने कंधे की सर्जरी सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। देशमुख पिछले वर्ष नवम्बर से जेल में है। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में देशमुख के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया था।
कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर आज उदयपुर में शुरू हो गया। शिविर का उद्घाटन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि पार्टी से एक बार फिर साहस और समर्पण की आशा है। उन्होंने कहा कि संगठन के सामने असाधारण परिस्थितियां हैं। ऐसी स्थितियों का मुकाबला करने के लिए असाधारण उपायों की जरूरत है।
आज जो हमारे संगठन के सामने परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, वे अभूतपूर्व है। हर संगठन को जीवित रहने के लिए, बल्कि बढने के लिए भी समय-समय पर अपने अंदर परिवर्तन लाने होते हैं। हमें सुधारों की सख्त जरूरत है।
जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के बरार में आज सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। अंतिम समाचार मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।
जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर कटरा से तीन किलोमीटर दूर नोम्मई के पास जम्मू जा रही एक बस में आग लगने से चार तीर्थयात्रियों की जलकर मौत हो गई। इस घटना में चौबीस लोग झुलस गए।
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है। आकाशवाणी समाचार से भेंट में नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी सुहैल मलिक ने बताया है कि शौचालय का उपयोग करने और खुले में शौच की प्रवृति छोडने के लिए लोगों को जागरूक करने में प्रशासन को बडी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि परिषद ने अब तक लगभग पांच सौ घरों में शौचालय बनवाए हैं।
श्री मलिक ने बताया कि परिषद ने सरकार का सभी के लिए अपने घर का सपना पूरा करने की परिकल्पना के अनुरूप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 120 घरों का निर्माण किया है।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात नौ बजकर 15 मिनट पर स्पॉटलाइट में एक विशेष कार्यक्रम जम्मू कश्मीर एक नई सुबह-विकास का नया दौर प्रसारित करेगा। विशेष श्रृंखला "जम्मू कश्मीर- एक नई सुबह" की यह तीसरी कड़ी है, जो सम्पर्क बढाने पर विशेष ध्यान देने के साथ बुनियादी ढांचे के विकास, बिजली उत्पादन और आपूर्ति तथा जल की उपलब्धता के क्षेत्र में सरकार द्वारा की प्रगति प्रदर्शित करेगी। यह विशेष कार्यक्रम आज रात एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में आज योग शिविर का आयोजन किया। मंत्रालय, आकाशवाणी समाचार और दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारियों ने योग शिविर में भाग लिया। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया।
इंटरनेशनल डे ऑफ योगा नजदीक आ रहा है। इसकी तैयारी में सारा मंत्रालय इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। अपना एम्पलॉइज को सबको एनकरेज करने के लिए कि आप सिर्फ योगा डे के दिन ही नहीं हर दिन आप घर में या अपनी कॉलोनी में सब जगह योगा प्रैक्टिस कीजिए और इसका फायदा उठाइए।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने में सहायक है।
योगा फिज़ीकल और मेंटल दोनों स्ट्रैस के लिए बहुत ही लाभदायक है और ये हम लोग को एक दिन नहीं, दो दिन नहीं, हर दिन करना चाहिए। हर दिन सुबह में आधा घन्टा, 45 मिनट अगर हम लोग योगा करते हैं तो मन की भी शांति होगी और बदन भी स्वस्थ रहेगा। तो ये बहुत ही बढिया चीज है और ये सभी लोगों को, सभी देशवासियों को करना चाहिए।
---------
थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में इस समय भारत का सामना डेनमार्क से हो रहा है। दो मुकाबलों के बाद स्कोर एक-एक से बराबरी पर है।
आई.बी.ए. महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में इस्ताम्बुल में भारत की अनामिका, शिखा और जैस्मीन प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा रानी 81 किलोग्राम वर्ग में और ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 70 किलोग्राम वर्ग में आज अपने मुकाबलों में उतरेंगी।
आई पी एल में मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लौर का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा है। ताजा समाचार मिलने तक पंजाब ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 105 रन बना लिये हैं।
ब्राज़ील में बधिर ओलिम्पिक के 13वें दिन आज टेनिस और कुश्ती में कई भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। टेनिस में कांस्य पदक के मैच में पृथ्वी शेखर पर सबकी निगाहें होंगी। पदक-तालिका में भारत सात स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ आठवें स्थान पर है।
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 137 अंक घट कर 52 हजार 794 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंक कम होकर 15 हजार 702 पर आ गया।
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है। इस वर्ष, केरल में मॉनसून की वर्षा सामान्य तिथि से पहले होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य रूप से पहली जून को केरल पहुंचता है।
दिल्ली में लू का प्रकोप जारी रहेगा। मुम्बई और कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में सामान्यत: गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
उत्तर भारत में श्रीनगर, गिलगित, जम्मू, लेह और मुजफ्फराबाद में आसमान साफ रहेगा।