Mansukh Mandaviya exhorts India's commitment to strengthen Digital Health System
President to be on a visit to three states from tomorrow
Whole world looks up to youth of the country, says Lok Sabha Speaker
French Open: Nadal, Djokovic & Alcaraz to be seen in action today
Beware of fraudsters using fake WhatsApp IDs to impersonate VVIPs: Punjab Police
Punjab Police arrest gangster Lovejeet Singh Love along with his four accomplices
IPL: Eliminator match between Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore underway in Kolkata
Six tourists die as their vehicle falls into a gorge on Rishikesh-Gangotri National Highway in Uttarakhand
India Meteorological Department predicts relief from heat wave in the country for next five days
US stock markets tumble triggered by worries of aggressive federal moves to curb decades-high inflation might tip economy into recession
-----------------
देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हमारी अपील है कि आप सतर्क रहें और 15 से 18 वर्ष के किशोरों सहित अन्य लोगों के टीकाकरण में मदद करें। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन से चिंताएं बढी हैं। सुरक्षित रहने के लिए कृपया तीन सरल उपायों का पालन अवश्य करें-
कोविड से संबंधित किसी भी जानकारी और मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर - 011- 23 97 80 46 और 10 75 पर संपर्क करें।
---------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया आज भारत को बड़ी उम्मीद से देख रही है। ऐसे समय में हमारे कंधों पर विशेष रूप से युवा शक्ति पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली कैंट में करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की पीएम रैली को संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और युवा इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनते हैं तो हमें अपनी युवा शक्ति की झलक दिखाई देती है। 2047 में जब हम आजादी के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो हम अपने सपनों को साकार होते देखेंगे।
हमारे युवाओं ने भारत को स्टार्ट अप की दुनिया में टॉप तीन में पहुंचा दिया है कि हजारों स्टार्ट अप देश की किसी न किसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बने हैं। कोई कृषि क्षेत्र में कोई सप्लाई चेन को सुधारने के लिए, कोई शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए कुछ नया कर रहा है। इनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा है जिस देश का युवा राष्ट्र प्रथा नेशन फर्स्ट की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है। दुनिया भर की कोई ताकत रोक नहीं सकती। खेल में मैदान में भारत की सफलता भी इसी का एक बड़ा उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान 50 से अधिक यूनिकोर्न्स सात हजार पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से अस्तित्व में आए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी लोग मिलकर देश की समस्याओं का हल निकाल रहे हैं और राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि जब कोई भारतीय खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में भाग लेता है तो उसके साथ 130 करोड़ भारतीय खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी केवल पदक के लिए नहीं बल्कि दुनिया में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए खेलते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के दौरान भी, हमारे देश ने वायरस से लड़ने में अपनी अदम्य भावना दिखाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में प्रवेश ले रही हैं और वायु सेना में लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लड़कियों को एनसीसी में शामिल किया जाए। प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों से आग्रह किया कि वे समाज में बड़ा बदलाव लाने के लिए अपने शहर, जिलों में टीमें बनाएं जिससे पुनीत सागर अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज से अगले 25 साल तक हमें अपने राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए अपने सभी कार्यों को करना है।
इसी तरह आजादी के अमृत काल में आज से लेकर अगले 25 वर्ष हम सबको आपको, अपनी प्रवृत्तियों को, अपने कार्यों को देश के विकास के साथ, देश की अपेक्षाओं के साथ देश की आकांक्षाओं के साथ जोड़ना है। आज देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ चल रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
आप सभी युवा वोकल फॉर लोकल के अभियान में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अगर भारत के युवा ठान लें कि जिस चीज के निर्माण किसी भारतीय का श्रम लगा है, किसी भारतीय का पसीना बहा है सिर्फ वही चीज इस्तेमाल करेंगे तो भारत का भाग्य तेज गति से बदल सकता है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। एनसीसी केडिटों के सैन्य करतब, स्लिदरिंग, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। प्रधानमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ केडिट को पदक और छड़ी प्रदान किए।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल शाम नाम वापस लेने के बाद बहुकोणीय मुकाबलों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। इस चरण की 58 सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। मथुरा और मुजफ्फरनगर सीटों के लिए सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि इग्लास सीट के लिए सबसे कम पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
इस चरण में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नौ सीट सहित 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होगा। इनमें नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं। इसके साथ ही दो अन्य राज्यों - गोवा और उत्तराखंड में भी एक ही चरण में चुनाव कराया जा रहा है। गोवा की चालीस और उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए इसी चरण में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और दोनों राज्यों में एक ही चरण में कराए जाने वाले 14 फरवरी के मतदान के लिए पर्चे भरने की आज आखिरी तारीख है। कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण में कल शाम तक उत्तर प्रदेश में 412, गोवा में 310 और उत्तराखंड में 448 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 15 सीटें सुरक्षित हैं। इसके अलावा पंजाब में एक ही चरण में राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब के एक ही चरण के लिए पहली फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 2 फरवरी को पर्चों की जांच की जाएगी। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
कल शाम तक तीसरे चरण के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 42 जबकि पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 103 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना कल जारी की गई। पहले ही दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
चुनाव के चौथे चरण के लिए तीन फरवरी तक नामांकन भरे जा सकेंगे और पर्चों की जांच चार फरवरी को की जाएगी, जबकि सात फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतगणना दस मार्च को होगी। कोविड महामारी और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग सुरक्षित चुनाव करवाने पर ध्यान दे रहा है। आकाशवाणी समाचार चुनाव डेस्क।
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। कल तक कुल 40 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीन सौ दस नामांकन दाखिल किए गए थे। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार एडवोकेट अमित पालेकर ने सेंट्रल क्रूज निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का नामांकन भरा।
आप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एडवोकेट अमित पालेकर ने आज सेंट्रल क्रूज निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। बेनॉलिम से एंथनी डायस कांग्रेस फतोर्दो से सियोला वाज़ (टीएमसी) फिलिप नेरी रॉड्रिक्स एनसीपी वेवडी से नामांकन भी दाखिल किया और दाखिल करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कल नामांकन पत्रों की जांच होगी। सोमवार 31 तारीख को नाम वापसी का आखिरी दिन है और उसके बाद चुनावी मैदान का परिदृश्य स्पष्ट होगा। हालांकि उम्मीद है कि कई प्रमुख क्षेत्रों में बहुकोणीय कड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी। सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर देने के साथ प्रचार गोवा में जारी है। मुकेश थली, आकाशवाणी समाचार, पणजी गोवा।
--------------
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज दो और उम्मीदवारों की सूची जारी की। भाजपा में शामिल हुए उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिहरी से मैदान में उतारा है। डोईवाला से बृजभूषण गैरोला को उम्मीदवार बनाया है। डोईवाला से मौजूदा विधायक और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से डॉ. जगमोहन सिंह राजू को पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणी अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ उतारा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को वर्ष 2022-23 का पेपरलेस केन्द्रीय बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बजट मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हो जाएगा। सांसदों और जनता तक बजट दस्तावेज निर्बाध पहुंचने के लिए केन्द्रीय बजट मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया था।
इस मोबाइल ऐप के माध्यम से केन्द्रीय बजट के 14 दस्तावेज पूरी तरह देखे जा सकते हैं। इनमें बजट भाषण, बजट और अनुदान मांगों के लिए सामान्य रूप में प्रचलित वार्षिक वित्तीय विवरण शामिल हैं। यह मोबाइल ऐप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप को केन्द्रीय बजट के वेबपोर्टल www.indiabudget.gov.in. से डाउनलोड किया जा सकता है। समाचार कक्ष से फरहत नाज़।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि केवल 19 दिनों में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को एक करोड़ से अधिक ऐहतियाती टीके लगाए गए है। श्री मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान लगातार ऊंचाइयां छू रहा है।
----------
श्री मांडविया कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
-------------
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत देश में अब तक एक सौ 64 करोड़ 44 लाख से अधिक टीके लगाये गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल दो लाख 51 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि तीन लाख 47 हजार से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 93 दशमलव छह प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान तीन लाख 47 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए।
आकाशवाणी से विशेष बातचीत में नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ अपर्णा अग्रवाल ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दो डोज लेने के बाद नौ महीने में बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है।
फर्स्ट और सैकंड डोज के बीच का जो गैप है उसमें स्टडीज थी कि शायद गैप जितना जो गवर्मेंट ने डिक्लेयर किया है उसमें इम्युन रिस्पांस ज्यादा होता है कुछ लोगों में। जहां तक बूस्टर का सवाल है उसमें जो हमने वैक्सीनेशन किया टू डोजेस। उसके बाद इम्युनिटी जो कम होनी शुरू होती है। उसमें अबाउट नाइन मंथ्स लगते हैं। उसके बाद प्रोबेलिटी इम्युनिटी थोड़ी कम होनी शुरू होती है। इसलिए गवर्मेंट ने यह डिसाइड किया है कि नाइन मंथ्स गैप के बाद आप बूस्टर लीजिए।
------------
तमिलनाडु सरकार ने कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए कोविड प्रतिबंधों में ढील दी है। राज्य सरकार ने आज से रात्रि कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है। रविवार को लॉकडाउन भी हटा दिया गया है। सरकार ने कहा है कि पहली फरवरी से पहली कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल फिर खोले जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने कोविड संक्रमण में कमी आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय किया है। सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू को हटाने और ऑड-ईवन नियम के बिना बाजार खोलने का फैसला किया है। कल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में ये निर्णय लिए गए।
-----------
कोविड का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। आपसे अपील है कि इससे बचाव के लिए सतर्क रहें- मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें और हाथ और मुंह साफ रखें।
उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से अभद्र व्यवहार के लिए भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के निलंबन के महाराष्ट्र विधानसभा के प्रस्ताव को आज खारिज कर दिया। उच्चतम न्यायालय के अनुसार सत्रों से अलग विधायकों को निलंबित रखने का प्रस्ताव असंवैधानिक तथा अवैध है और यह विधानसभा की शक्तियों से परे है।
न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और सी.टी. रविकुमार की पीठ ने विधानसभा के प्रस्ताव को चुनौती देने वाली 12 विधायकों की रिट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे ट्वीटर हैंडल @air news hindi को फॉलो कर सकते हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव के लिए सभी उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं। हॉलमार्क सोने की शुद्धता सुनिश्चित करता है। हमेशा हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण खरीदें। उपभोक्ता संबंधित किसी भी शिकायत के लिए कृपया राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर - 1 4 4 0 4 पर संपर्क करें। उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।
----------------
आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, आकाशवाणी समाचार आजादी के तराने शीर्षक से कार्यक्रम प्रसारित करता है। यह कार्यक्रम उन देश भक्ति गीतों पर आधारित है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में लोगों में जोश भर दिया था। आजादी के तराने परिक्रमा कार्यक्रम में आज शाम पौने पांच बजे प्रसारित किया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइये अब सुनते हैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर ...
भारत और फिलिपींस ने फिलीपींस की नौसेना को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए 37 करोड़ पचास लाख डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। मनीला में आज फिलिपींस के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेनज़ाना और भारत के राजदूत शंभू कुमारन ने बिक्री के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। यह सौदा भारत के रक्षा उपकरणों का निर्यातक बनने के प्रयासों में एक प्रमुख उपलब्धि है।
दूसरे सेमीफाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव का मुकाबला ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास के बीच जारी है। इस मैच के विजेता का सामना मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल से होगा।
एशिया कप महिला हॉकी के फाइनल में आज दक्षिण कोरिया का मुकाबला जापान से होगा। ओमान के मस्कट में दक्षिण कोरिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दिन के साढे ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 85वीं कडी होगी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके स्मरण के बाद शुरू होगा।
बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। इस खास मौके पर तीनों सेनाएं विशेष धुनें बजाकर राष्ट्रपति से अपनी बैरकों में वापस जाने के की अनुमति मांगती हैं। पारंपरिक धुनों के साथ मार्चपास्ट करती सेनाएं गणतंत्र दिवस समारोह के समापन की घोषणा भी करती हैं। सैनिक मार्च करते हुए वापस जाते समय, लोकप्रिय धुन, सारे जहाँ से अच्छा बजाते हैं। शाम 6 बजे बिगुलर्स रिट्रीट की धुन बजाते हैं। राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया जाता है तथा राष्ट्रगान गाया जाता है और इस प्रकार गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता है।
आज प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की जयंती है। मेवाती घराने के गायक पडित जसराज का जन्म 28 जनवरी, 1930 को ऐसे परिवार में हुआ था जिसने चार पीढि़यों तक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की सेवा की थी। देश-विदेश में विख्यात पंडित जयराज की गायिकी में शुद्ध उच्चारण और स्पष्टता मेवाती घराने की ख्याल शैली की विशिष्टता को दर्शाता है। उन्होंने कई नई बंदिशों की रचना की। उनकी जुगलबंदी जसरंगी अद्वितीय मानी जाती है।
---------
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुम्बई में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा होने के आसार है। कोलकाता में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे। उधर, श्रीनगर, जम्मू, लेह में आसमान साफ रहेगा। गिलगित और मुजफ्फराबाद में बादल छाये रहने के आसार हैं। पूर्वोत्तर में, इम्फाल, शिलंग, गंगटोक, कोहिमा और ईटानगर में बादल छाये रहने की संभावना है।