17th Pravasi Bhartiya Divas 2023 to be held at Indore in January next year
Durand Cup: Football FC Goa to take on Indian Airforce, Sudeva Delhi to play against Kerala Blasters
Four-storey building collapses in Mumbai
UP's first Army Recruitment rally for 'Agniveers' begins in Fatehgarh District
Doha agreement with Taliban a big mistake, says former US NSA John Bolton
Sensex slumps 792 points to trade at 59,506 in afternoon trade
7 crore rural households connected with pipeline water within 3 years, says PM Modi
Flood situation in Odisha continues to be grim
Janmashtami being celebrated in various parts of the country; President, VP, PM greet people
Employees' State Insurance to expand its services in all 744 districts by December
मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह साढे़ दस बजे स्टार्ट अप उद्यमियों से संवाद करेंगे।
संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी से शुरू होगा।
निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों से विधानसभा चुनावों के दौरान धन-बल का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं करने को कहा।
देश में एक सौ 55 करोड 92 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
संक्रमितों की संख्या बढने के कारण मध्य प्रदेश में सभी स्कूल और हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद किए गए।
भारतीय सेना आज सेना दिवस पर अपने जवानों के लिए हल्की और जलवायु अनुकूल वर्दी जारी करेगी।
पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में।
और क्रिकेट में, दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती।
------------
देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हमारी अपील है कि आप सतर्क रहें और 15 से 18 वर्ष के किशोरों सहित अन्य लोगों के टीकाकरण में मदद करें। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन से चिंताएं बढी हैं। सुरक्षित रहने के लिए कृपया तीन सरल उपायों का पालन अवश्य करें-
मास्क पहनें।
दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
हाथ और चेहरा साफ रखें।
कोविड से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर - 011- 23 97 80 46 और 10 75 पर संपर्क करें। और अब समाचार-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह साढे़ दस बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्टार्ट अप उद्यमियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री का दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्र की प्रगति में योगदान के लिए स्टार्टअप में व्यापक संभावनाएं हैं। वर्ष 2016 में शुरू हुआ स्टार्टअप इंडिया अभियान इसका प्रतीक है। सरकार ने स्टार्टअप के विकास और प्रगति को प्रोत्साहन देने के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया है। इसका देश के स्टार्टअप परिदृश्य पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है और यूनिकॉर्न यानि एक अरब डॉलर के स्टार्ट अप उद्यमों के विकास को बढ़ावा मिला है। ब्योरा हमारे संवाददाता से---
कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग, सुरक्षा, फिनटेक और पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बातचीत में हिस्सा लेंगे। विभिन्न विषयों पर आधारित 150 से अधिक स्टार्टअप को छह कार्य समूह में बांटा गया है। इनमें ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, नजिंग द डीएनए, स्थानीय से वैश्विक, भविष्य की प्रौद्योगिकी, विनिर्माण क्षेत्र में चैंपियन्स का निर्माण और सतत विकास से संबंधित विषय़ शामिल हैं। बातचीत के दौरान प्रत्यक्ष समूह निर्धारित विषयों पर प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगा। इस बातचीत का उद्देश्य यह है कि देश में नवाचार पर जोर देकर स्टार्टअप उद्योग किस प्रकार राष्ट्रीय जरूरतों के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा 10 जनवरी से सप्ताहभर चलने वाला कार्यक्रम सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इको सिस्टम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ के छठी वर्षगांठ पर हो रहा है। आनंद कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ग्लोबल वेंचर कैपिटल फंड्स से टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्ट-अप पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। श्री गोयल स्टार्टअप भारत नवाचार सप्ताह के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा आयोजित ग्लोबल वेंचर कैपिटल फंड्स के साथ चौथे गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे।बैठक में बताया गया कि भारत के 55 उद्योगों में 61 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप मौजूद हैं। इनमें से 45 प्रतिशत टियर 2 और टियर 3 शहरों में उभरे हैं।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। इसकी समय अवधि सरकार के कामकाज की ज़रूरतों पर निर्भर करेगी। पहली फरवरी को सरकार वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से एक दिन पहले 22 दिसम्बर, 2021 को संपन्न हुआ था।
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में तैनात किये जाने वाले पर्यवेक्षकों से धन बल का इस्तेमाल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने को कहा है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कल हुई बैठक में एक हजार चार सौ से अधिक पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इनकी तैनाती गोआ, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश चुनाव में सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों के रूप में की जानी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक निर्वाचन आयोग के लिए सूचना के प्रामाणिक स्रोत हैं। उन्होंने पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रक्रिया और नीतिगत दिशा-निर्देशों से अवगत रहने की सलाह दी तथा प्रलोभन के नये-नये तरीकों से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षकों को प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय से काम करना चाहिए।
देश में अब तक एक सौ 55 करोड 92 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें 90 करोड 37 लाख से अधिक टीके पहली डोज के रूप में और 65 करोड 16 लाख से अधिक दूसरी डोज के रूप में लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 37 लाख 50 हजार से अधिक एहतियाती डोज पात्र श्रेणी के लोगों को लगाये गये हैं। तीन करोड 23 लाख से अधिक टीके अब तक 15 से 18 वर्ष किशोरों को लगाये गये हैं। मंत्रालय ने बताया कि कल 49 लाख 33 हजार टीके शाम सात बजे तक लगाये गये। कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रभावी उपाय के अंतर्गत टीकाकरण की नियमित रूप से उच्चस्तर पर समीक्षा की जा रही है।
दिल्ली में कल 24 हजार 383 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी में अब संक्रमण दर 30 दशमलव छह-चार प्रतिशत हो गई है। यह दर पिछले वर्ष पहली मई के बाद से सर्वाधिक है। पिछले वर्ष पहली मई को यह 31 दशमलव छह प्रतिशत थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में फिलहाल 92 हजार 273 रोगियों का उपचार चल रहा है। राजधानी में कल 26 हजार 236 रोगी स्वस्थ हुए और 34 की मृत्यु हुई।
मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। राज्य में पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल और हॉस्टल आज से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा की इस माह होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाएं टेक होम एग्जाम फॉर्मेट में होगी। इस प्रारूप में विद्यार्थी का परीक्षा हॉल में आना जरूरी नहीं है, वे किसी भी स्थान से अधिक समय लेकर उत्तर लिख सकते हैं। उन्हें इंटरनेट से प्रश्न पत्र डाउनलोड करना होगा और उत्तर अपलोड करना होगा। स्कूलों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है। एक रिपोर्ट --
प्रदेश में सभी प्रकार के मेले, जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। सभी रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। सभी राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, मनोरंजन कार्यक्रमों में 250 से अधिक लोगों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। वहीँ बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। इस बीच, राज्य में कल 4 हजार 755 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि एक हजार 22 रोगी संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। वहीँ पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5 दशमलव 9 प्रतिशत हो गयी है। पूजा पी. वर्धन, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
केरल में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड नियमों को और सख्त कर दिया है। 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए केवल ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। यह निर्णय कल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में लिया गया। इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश सोमवार को जारी किए जाएंगे। 10वीं और उच्च माध्यमिक स्तर की कक्षाएं कोविड नियमों की सख्त पाबंदियों और विशेष टीकाकरण अभियान के साथ स्कूल में ही आयोजित होती रहेंगी। बैठक में अब रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन नहीं लगाने पर भी फैसला हुआ। सरकारी कार्यालयों में कार्यरत गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा होगी। सरकारी संस्थानों में आधिकारिक आयोजन ऑनलाइन होने चाहिए। ये पाबंदियां दो सप्ताह तक जारी रहेंगी।
इस बीच राज्य में कल 16 हज़ार 338 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तिरूवनंतपुरम और एर्णाकुलम जिलों में 3000 से अधिक लोगों में संक्रमण मिला। कल 68 हजार 971 नमूनों की जांच की गई। कल संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई। इसे मिलाकर संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 50 हजार 568 तक पहुंच गई है। तीन हजार 848 मरीज़ संक्रमण मुक्त भी हुए। फिलहाल राज्य में 45 हजार से अधिक लोगों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूरी तरह से टीकाकरण कराए हुए व्यक्ति की ओमिक्रॉन सहित कोविड के किसी भी स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका अपेक्षाकृत कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आकाशवाणी के साथ एक विशेष भेंटवार्ता में कहा कि इसके स्पष्ट सबूत हैं कि टीकाकरण किए हुए व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर रूप से संक्रमित होने की आशंका बहुत ही कम है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शासन के बारे में विजन इंडिया @2047 की परिकल्पना साकार करने के लिए क्षेत्र विशेषज्ञों के साथ आज पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे विशेषज्ञों से संरचनात्मक तथा संस्थागत सुधारों पर सुझाव लेंगे। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित बैठक में शिक्षा और विज्ञान जगत के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय सचिवालय में निर्णय लेने की क्षमता में सुधार, लंबित मुद्दों की संख्या कम करने, मंत्रालयों तथा विभागों का कामकाज युक्तिसंगत बनाने, लोक सेवा में पारदर्शिता तथा जवाबदेही लाने, प्रभावी कार्यकारी एजेंसियां बनाने पर विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा सुधारों के मुख्य सिद्धांत, शासन का मानदंड स्थापित करने, जन केंद्रित प्रशासन, राज्य सचिवालयों और जिला कलेक्टर कार्यालयों में सुधार, शासन में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल तथा उत्कृष्टता संस्थान बनाने के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। ई-गर्वनेंस से नागरिकों और सरकार को और समीप लाना चर्चा का मुख्य मुद्दा होगा।
भारतीय सेना आज सेना दिवस पर अपने जवानों के लिए नई वर्दी जारी करेगी। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की मदद से तैयार यह वर्दी वजन में हल्की और जलवायु अनुकूल है। एक रिपोर्ट
आजादी के बाद यह चौथी बार है जब सेना की वर्दी में बदलाव किया गया है। इसका चयन 15 पैटर्न, आठ डिजाइन और चार तरह के कपड़ों के विकल्प पर विचार करने के बाद किया गया है। यह वर्दी 13 विभिन्न साइज में उपलब्ध होगी। यह विषम जलवायु परिस्थितियों से रक्षा करने के अलावा सैनिकों को अभियान के दौरान छिपने में भी मददगार होगी। इसमें 70 प्रतिशत सूत और 30 प्रतिशत पॉलिस्टर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह जल्दी सूख सकती है। इससे अभियानों के दौरान सैनिकों को सुविधा होगी तथा सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में यह वर्दी आरामदायक होगी। 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता है। इस दिन को हर साल भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन भारत के गौरव को बढ़ाने और सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों के सम्मान का दिन होता है। समाचार कक्ष से फरहत नाज़।
सेना दिवस पर आज जैसलमेर के लोंगेवाला में भारत- पाकिस्तान सीमा पर देश की अस्मिता और गौरव का प्रतीक भव्य राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। लोंगेवाला 1971 के ऐतिहासिक भारत- पाकिस्तान युद्ध का केंद्रस्थल था। खादी से बना यह ध्वज विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है। इसकी लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है।भारतीयता और राष्ट्रीयता की सामूहिक भावना तथा खादी हस्तशिल्प कला विरासत के प्रतीक तिरंगे को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के लिये तैयार किया है।खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ऐतिहासिक अवसरों पर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिये यह ध्वज रक्षा बलों को सौंप दिया है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइए अब सुनते हैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर।
आजादी का अमृत महोत्सव के लिए सभी उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं। हॉलमार्क सोने की शुद्धता सुनिश्चित करता है। हमेशा हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण खरीदें। उपभोक्ता संबंधित किसी भी शिकायत के लिए कृपया राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर - 1 4 4 0 4 पर संपर्क करें। उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।
....जागो ग्राहक जागो।
राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा ने नई दिल्ली में एक अनूठी कला कार्यशाला, कला कुंभ का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों की वीरता की कहानियों पर लगभग सात सौ पचास मीटर का विशाल चित्र बनाया जाएगा। ये पेंटिंग इस साल गणतंत्र दिवस समारोह का अभिन्न अंग बनेंगी। कला दीर्घा के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने कल नई दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला कुंभ का आयोजन विविधता में एकता का प्रदर्शन करता है।
महारष्ट्र में गढचिरौली पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अभियान में कल एटापल्ली के पोमके गट्टा इलाके से एक नक्सलवादी को गिरफ्तार किया गया। उस पर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था। गढचिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि करण उर्फ दुलसा नरोटे नाम का यह नक्सलवादी छह हत्याओं सहित 16 से अधिक अपराधों में शामिल था।
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने गौतमपल्ली थाने के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। आयोग ने कल संवाददाता सम्मलेन और वर्च्युल रैली के दौरान लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बयान में कहा कि कार्य निर्वहन में घोर लापरवाही के लिए यह कार्रवाई की गई है।इससे पहले दिन में पुलिस ने संवाददाता सम्मलेन और वर्च्युल रैली के दौरान चुनाव आचार संहिता तथा कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए लखनऊ में गौतमपल्ली थाने में समाजवादी पार्टी के नाम प्राथमिकी दर्ज की। पार्टी मुख्यालय पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्रियों स्वामी प्रसादी मौर्य तथा धरम सिंह सैनी और 6 अन्य विधायकों को समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने के मौके पर इसका आयोजन किया गया था। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
दिल्ली पुलिस ने कल पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में एक लावारिस बैग में रखा अत्याधुनिक विस्फोटक बरामद किया। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को नष्ट कर दिया है।
पी.वी. सिन्धु और लक्ष्यसेन इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। कल क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिन्धु ने अश्मिता चालिहा को 21-7, 21-18 से हराया। जबकि लक्ष्यसेन ने कडे मुकाबले में एच.एस. प्रणय को 14-21, 21-9, 21-14 से मात दी। सेमी फाइनल में पी.वी. सिन्धु का मुकाबला थाईलैंड की सुपनिदा कैटेथांग से और लक्ष्यसेन का मलेशिया के जे.योंग या आयरलैंड के न्हाट न्ग्यूयेन से होगा।
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। 22 दिन के टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। चार बार के चैंपियन भारत को आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा के साथ ग्रुपी बी में रखा गया है।
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन का लक्ष्य सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला अबतक नहीं जीती है। भारत ने पहली पारी में 223 और दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 210 और दूसरी पारी में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत ने सेंच्युरियन में पहला टेस्ट मैच जीता, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत को हराया था।
अब, एक नज़र आज के मौसम पर -
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी जारी है। चेन्नई और कोलकाता में बादल घिरे रहने का अनुमान है। मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
श्रीनगर, लेह, गिलगित और मुजफ्फराबाद में बादल छाए रहेंगे जबकि जम्मू में आसमान साफ रहेगा। इन शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर में गुवाहाटी, इम्फाल, शिलंग, आईजोल, अगरतला में सुबह कोहरा छाया रहा। बाद में आसमान साफ रहने की संभावना है। कोहिमा में मौसम साफ रहेगा। गंगटोक और ईटानगर में गरज के साथ ओले गिरने या हल्की वर्षा के आसार हैं।
समाचार पत्रों से
अखबारों ने आज अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की पहली खबर है दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम। पत्र लिखता है - दिल्ली में एन एस जी की देखरेख में रोबॉट के जरिए धमाका कर गाजीपुर फूलमंडी में मिले आर डी एक्स को नष्ट कर दिया गया। दैनिक भास्कर लिखता है - जागरूकता की वजह से दिल्ली में टला बड़ा आतंकी हमला।
जनसत्ता की पहली खबर है - रक्षा मंत्रालय को वायु सेना ने सौंपी रिपार्ट मौसम बदलने से गिरा था सी डी एस का हेलिकॉप्टर। पत्र के अनुसार बादलों में प्रवेश के चलते पायलट के स्थानिक भटकाव से हुआ हादसा।
राष्ट्रीय सहारा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस बयान को दिया है कि रेल इंजन के उपकरण में खराबी के कारण बीकानेर, गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ।
अमर उजाला ने भारत और फिलीपीन्स के बीच हुए रक्षा समझौते की खबर पर लिखा है - रक्षा निर्यात बढ़ाने की कोशिश कामयाब। पत्र ने इसे अब तक का सबसे बड़ा सौदा मानते हुए लिखा है फिलीपीन्स खरीदेगा दो हजार सात सौ 80 करोड़ की बह्मोस मिसाइल।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों में वार-पलटवार को राष्ट्रीय सहारा ने पहली खबर बनाया है।
हिन्दुस्तान ने चिंताजनक शीर्षक से लिखा है - दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर, देश से दोगुनी। हालांकि अमर उजाला ने राहत शीर्षक से लिखा है - देश में पिछले वर्ष 15 जून के बाद एक लाख से ज्यादा रिकवरी भी।
लोकसत्य ने मकर संक्रांति पर एक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का प्रमुखता दी है। पत्र लिखता है - प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मानव कल्याण के लिए दिया जा रहा है योग और सूर्य नमस्कार को बढ़ावा।
दैनिक भास्कर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान को प्रमुखता से लिया है कि आठ यात्रियों को ले जा सकने वाले वाहन ने कम से कम छह एयरबैग अनिवार्य होंगे।
राजस्थान पत्रिका ने आज सेना दिवस के अवसर पर पहले पन्ने पर विशेष आलेख दिया है। पत्र लिखता है- आज से नई लड़ाकू वर्दी में कदम से कदम बढ़ाएंगे हमारे जवान। पत्र के अनुसार युद्ध के मोर्चे पर पर्यावरण अनुकूल परिधान।
1901 के बाद से भारत में पांचवां सबसे गर्म साल रहा 2021 हिन्दुस्तान की खबर है। पत्र के अनुसार औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से शून्य दशमलव चार-चार डिग्री अधिक रहा।