17th Pravasi Bhartiya Divas 2023 to be held at Indore in January next year
Durand Cup: Football FC Goa to take on Indian Airforce, Sudeva Delhi to play against Kerala Blasters
Four-storey building collapses in Mumbai
UP's first Army Recruitment rally for 'Agniveers' begins in Fatehgarh District
Doha agreement with Taliban a big mistake, says former US NSA John Bolton
Sensex slumps 792 points to trade at 59,506 in afternoon trade
7 crore rural households connected with pipeline water within 3 years, says PM Modi
Flood situation in Odisha continues to be grim
Janmashtami being celebrated in various parts of the country; President, VP, PM greet people
Employees' State Insurance to expand its services in all 744 districts by December
मुख्य समाचार :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद की लोक लेखा समिति के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा-संसदीय प्रणाली में विवेक, बुद्धिमानी और शिष्टाचार को बनाये रखने के लिए लोक लेखा समिति का महत्पूर्ण स्थान है।
गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-सरकार का 2024-25 तक 35 हजार करोड के रक्षा निर्यात का लक्ष्य।
भारत-रूस संयुक्त उद्यम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए तैयार। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांच लाख से अधिक एके-203 राइफल्स का निर्माण।
देश में अब तक 126 करोड़ 53 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये गए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव तीन-पांच प्रतिशत हुई।
मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाये।
बी डब्ल्यू एफ वर्ल्ड टूर बैडमिंटन फ़ाइनल्स के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पी. वी. सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से। और पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन राउंड मैच में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे।
----------
देश कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक सौ पचास करोड़ टीके लगाने की दिशा में निरन्तर आगे बढ रहा है। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने से चिंताएं बढ़ी हैं। आपसे हमारी अपील है कि यथाशीघ्र दोनों टीके लगवाएं और अन्य लोगों को भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें। कृपया तीन सरल उपायों का अवश्य पालन करें।
मास्क लगायें
दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें
हाथ और चेहरा साफ रखें।
कोविड से संबंधित किसी भी जानकारी और मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर-0 1 1-2 3 9 7 8 0 4 6 और 1 0 7 5 पर संपर्क करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड में करीब 18 हजार करोड़ रूपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री मोदी इस समय उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे हैं चलिए सुनते हैं उनका संबोधन।
प्रधानमंत्री मंगलवार को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर का दौरा करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी नौ हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
श्री मोदी गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधारशिला 22 जुलाई 2016 को रखी गई। 30 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़े इस संयंत्र को दोबारा शुरू किया गया है। गोरखपुर संयंत्र प्रति वर्ष 12 दशमलव 7 लाख मीट्रिक टन स्वदेशी नीम लेपित यूरिया उत्पादन करेगा। प्रधानमंत्री एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर को पूर्ण रूप से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की गई है। प्रधानमंत्री आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस क्षेत्र में मस्तिष्क ज्वर की चुनौती से निपटने में इस केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाचार कक्ष से फरहत नाज़।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि संसदीय प्रणाली में विवेक, बुद्धिमानी और शिष्टाचार को बनाये रखने के लिए लोक लेखा समिति-पीएसी का महत्पूर्ण स्थान है। संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित लोक लेखा समिति के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि गांधीजी ने सार्वजनिक जीवन में साफ-सुथरी छवि के लिए लेखा-जोखा रखना आवश्यक माना।
श्री कोविंद ने कहा कि लोक लेखा के दर्शन को कौटिल्य के समय से ही नहीं बदला गया है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि लोक लेखा समिति की रिपोर्ट हमेशा व्यवस्था में सुधार का प्रयास करती है। श्री नायडू ने सुझाव दिया कि संसद की बैठक एक वर्ष में सौ दिन की होनी चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि लोक लेखा समिति संसद की सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक है। उन्होंने पीएसी सदस्यों को समर्पित भाव से काम करने के लिए बधाई दी।
आज हमारी संसद और देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। जब भारत की संसद की लोक लेखा समिति की स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह में हम शामिल हो रहे हैं। लोक लेखा समिति संसद की सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली समिति के रूप में से एक है। इसने अपने स्थापना काल से ही लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति कार्यपालिका की जवाबदेही को सुनिश्चित करने का काम किया है।
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएसी सरकारी धन की पारदर्शिता और जवाबदेही को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समिति हमेशा निष्पक्ष तरीके से काम करती है।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर समिति के एक सौ गौरवशाली वर्षों पर प्रकाशित एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया। श्री कोविंद ने 1921 से 2021 तक पीएसी के ऐतिहासिक क्षणों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो दिवसीय दौरे पर वह जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा चौकी पर बीएसएफ जवानों के साथ एक रात बिताएंगे।
जैसलमेर पहुंचने के बाद गृह मंत्री तनोट जायेंगे वहां वे तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उनका अंतरराष्टीय सीमा पर पर जाने का कार्यक्रम है। श्री शाह अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों से रूबरू होंगे और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री बीएसएफ जवानों द्वारा की जा रही रात्रि गश्त को करीब से देखेंगे और रात्रि में वहीं विश्राम करेंगे। श्री शाह जैसलमेर में कल सुबह आयोजित होने वाली बीएसएफ की 57वें स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री जयपुर आयेंगे, जहां वे प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित दो समारोहों को संबोधित करेंगे। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य 2024-25 तक 35 हजार करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को हासिल करना है। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय निर्यात को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देश को आयातक के बजाय पूरी तरह निर्यातक बनाना है। सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स द्वारा आयोजित एक समारोह में श्री सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों के लिए पांच सौ करोड़ रुपये के बजट की एक योजना को मंजूरी दी है, जो तीन सौ स्टार्ट-अप, लघु, सूक्ष्म और मझौले उद्यमों, नवोन्मेषकों और 20 साझेदारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
आज दुनिया में छोटी बड़ी से लेकर बड़े जहाज तक जितने भी छोटी-बड़ी टेक्नोलॉजीज़ हैं, उनकी शुरूआत इसी समय लॉ स्केल पर ही हुई थी। ऐसे में आप भी डिफेंस टेक्नोलॉजीज़ की रिसर्च डेवेलपमेंट पर इन्वेस्ट करके आने वाले समय में अपनी और राष्ट्र की सुरक्षा और प्रगति का मार्ग प्रशस्त आप कर सकते हैं और हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि लार्ज इन्डस्ट्री और एमएसएमई एक दूसरे को सप्लीमेंट करते हैं, एक-दूसरे के पूरक है। यदि डिजाइन और डेवेलपमेंट के लिए बड़ी इन्डस्ट्रीज़ हैं, तो कम्पोनेंट और सब-सिस्टम की सप्लाई के लिए एमएसएमई हैं। दोनों के बीच फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकवेज भी हैं। दोनों मिलकर हमारी सिक्योरिटी और देश की इकोनॉमी कंडीशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगी, ऐसा मेरा मानना है।
सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कोरवा में पांच लाख से अधिक एके-203 राइफलों का उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दी है। यह पहल रक्षा क्षेत्र में खरीद फरोख्त मेक इन इंडिया के प्रतिमान को दर्शाती है। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राइफलों का उत्पादन रूस की साझेदारी में किया जाएगा और यह रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होती साझेदारी को भी दर्शाता है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी भारत यात्रा के क्रम में, आकाशवाणी समाचार ने 'भारत-रूस संबंधों' पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की है। आज हम अपने श्रोताओं को बतायेंगे कि कैसे भारत-रूस संयुक्त उद्यम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार है? परियोजना के तहत, उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांच लाख से अधिक एके-203 राइफलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ कल भारत की यात्रा पर आएंगे। वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मिलेंगे और भारत-रूस के बीच टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 126 करोड़ 53 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 73 लाख 63 हजार से अधिक टीके लगाये गये। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान आठ हजार 190 मरीज ठीक हुए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव तीन-पांच प्रतिशत है।
केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदशों से कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी उपाए करने को कहा है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ओमीक्रान वेरिएंट से संक्रमित लोगों के उपचार के तौर तरीकों के लिए योजना बनाने को कहा है। आज बेंगलूरू में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकारियों से अन्य देशों के उपचार के तौर-तरीकों के बारे में पता लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि डेल्टा संक्रमितों की तरह ही ओमीक्रान संक्रमितों का इलाज हो सकता है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों और कॉलेज के छात्रावासों तथा अपार्टमेंट में क्लस्टर प्रबंधन शुरू किया गया है। दोनों टीके लगवा चुके लोगों को ही बैठक आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति दी गई है।
मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ताजा समाचार मिलने तक न्यूजीलैंड ने 06 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने सभी दस विकेट लिये।
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर बैडमिंटन फाइनल्स के महिला सिंगल्स में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पी. वी. सिन्धु आज जापान की अकाने यामागुची के साथ सेमीफाइनल खेलेंगी। इस बीच, पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन आज ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के ही विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे।
ओडिसा के भुवनेश्वर में चल रहे पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप का फाइनल मैच कल अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। इससे पहले पूल मैच में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 3-2 से हराया था।
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे ट्वीटर हैंडल @air news hindi को फॉलो कर सकते हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव के लिए सभी उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं। हॉलमार्क सोने की शुद्धता सुनिश्चित करता है। हमेशा हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण खरीदें। उपभोक्ता संबंधित किसी भी शिकायत के लिए कृपया राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर - 1 4 4 0 4 पर संपर्क करें। उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइये अब सुनते हैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर -
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर- एन सी सी 'आजादी की विजय श्रृंखला' और 'संस्कृतियों का महासंगम' कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आज से शुरू 'आज़ादी की विजय श्रृंखला' इस महीने की 10 तारीख तक चलेगी।
आज का संस्कृति संदेश समर्पित है सदाबहार अभिनेता शशि कपूर को।
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को जाने माने अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के घर कलकत्ता में हुआ था। इनका असली नाम बलबीर राज कपूर था। मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से पढ़ाई पूरी कर, इन्होंने भी अपने पिता और भाइयों के नक़्शे कदम पर चलते हुए फ़िल्मों में अपनी तक़दीर आजमाई। शशि कपूर ने 40 के दशक से ही फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया। शुरू में इन्होंने कई धार्मिक फ़िल्मों में भूमिकाएं निभाई। शशि के बड़े भाई राजकपूर ने उन्हें 1948 में बनी फिल्म ’आग’ और उसके बाद 1951 में बनी फिल्म ’आवारा’ में काम करने का मौका दिया। आवारा में शशि कपूर ने राजकपूर के बचपन का रोल किया था।
(गाना ..ओ जाने वाले.................. )
1965 का साल उनके लिए बहुत खास रहा। इसी साल यश चोपड़ा ने उन्हें भारत की पहली मल्टी स्टारर हिंदी फ़िल्म ’वक्त’ के लिए कास्ट किया और शशि कपूर की पहली जुबली फ़िल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था ’जब जब फूल खिले।
(गीतः परदेसियों से न...................फिल्मः जब जब फूल खिले)
फिल्मों में शशी कपूर के योगदान को देखते हुए 2010 में उन्हें फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। इसके बाद भारत सरकार ने भी 2011 में उन्हें पद्म भूषण और 2015 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अपने खास अंदाज़ में छह दशक तक लोगों के हमराह बने शशी कपूर ने 4 दिसंबर 2017 को दुनिया को अलविदा कह दिया और उनके चाहने वाले उन्हें पुकारते रह गए।
(गीतः चले थे साथ मिलकर......................फिल्मः हसीना मान जाएगी)
राजधानी दिल्ली में मौसम साफ है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में बादल छाये रहेंगे। चेन्नई में हल्की वर्षा हो सकती है।
देश के पूर्वोत्तर हिस्से गुवाहाटी, शिलंग, कोहिमा, आईजोल, ईटानगर और गंगटोक में बादल छाए रहेंगे। इम्फाल और अगरतला में वर्षा होने का अनुमान है।