नमस्कार। समाचार पत्रिका कार्यक्रम परिक्रमा में आपका स्वागत है, श्रोताओ हर रोज इस कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं- देश विदेश के समाचार। साथ ही देशभर में मौजूद हमारे संवाददाता अपनी विशेष रिपोर्ट के माध्यम से अलग-अलग राज्यों की नवीनतम गतिविधियों की जानकारी देते हैं। आर्थिक जगत की खबरों पर भी हमारी नजर रहती है। तो आइये शुरू करते हैं परिक्रमा कार्यक्रम का आज का अंक। मैं हूं अतहर सईद और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी अनीता आनंद। अनीता आपको भी मेरा नमस्कार।
<><><>
The Government will start administering COVID-19 vaccine to people above 60 years of age from 1st of next month. Those above 45 years of age with comorbidities will also be vaccinated in this phase. Briefing reporters in New Delhi today after the Union Cabinet meeting, Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar said the vaccine will be administered free of cost at ten thousand government hospitals to these groups while the cost of the vaccine at 20 thousand private vaccination centres will be borne by them.
Union Cabinet also approved Production Linked Incentive Scheme for IT Hardware. The scheme proposes incentives to boost domestic manufacturing and attract large investments in the value chain of IT Hardware. The target segments of the scheme include laptops, tablets, all-in-one PCs and servers. Communication and IT Minister Ravi Shankar Prasad said the total cost of the proposed scheme is around 7,350 crore rupees over four years. Mr. Prasad added that the scheme has direct and indirect employment generation potential of over one lakh 80 thousand. The Minister also said it will provide impetus to Domestic Value Addition for IT Hardware which is expected to rise 20 percent to 25 percent by 2025.
Prime Minister Narendra Modi will address a key webinar on the implementation of Budget announcements with regards to disinvestments this evening at 5:30 P.M. Finance Minister Nirmala Sitharaman along with representatives from various other key ministries including members from the Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) and experts from the private sector will also be attending the meet.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किसानों के जीवन के कायाकल्प की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आज दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि इस योजना ने देश के किसानों के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश के किसान भी सक्रिय रूप से आत्मनिर्भर भारत अभियान का अभिन्न अंग बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना से करोडों किसानों के जीवन में परिवर्तन आया है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने विकास के लिए ज्यादा कार्य करने की प्ररेणा मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्ष में सरकार ने कृषि क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनेक पहल की। उन्होंने दोहराया कि बेहतर सिंचाई, प्रौदयोगिकी, ऋण की उपलब्धता, बडी मंडियों तक पहुंच, फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य पर ध्यान और बिचौलियों के उन्मूलन सहित अनेक प्रयासों के अनुकूल परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने अनाज और अन्य कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य- एम एस पी में ऐतिहासिक वृद्धि की है। श्री मोदी ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर सभी किसानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस योजना ने किसानों को सशक्त बनाया है और उन्हें गरिमा प्रदान की है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचा है। गृहमंत्री ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए गए सकारात्मक प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण की प्रक्रिया को आसान और तीव्र बनाया जाए। आवासन और शहरी विकास मंत्रालय ने बैंकों को लिखे पत्र में कई सुझाव दिये हैं। देश में स्ट्रीट वेंडर्स को बिना कुछ गिरवी रखे ऋण उपलब्ध कराने की योजना के विस्तार के लिए यह सुझाव दिये गये हैं। पत्र में कहा गया है कि स्ट्रीट वेंडर्स अक्सर अनौपचारिक स्रोतों से ऋण लेने पर निर्भर रहते हैं, इसलिए ऋण वितरण के लिए उनके सिबिल स्कोर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। इस योजना के तहत बैंकों को कम सिबिल स्कोर वाले वेंडरों को भी ऋण देने के लिए अपने दिशा-निर्देशों की समीक्षा करनी चाहिए।
मंत्रालय ने इस योजना के तहत ऋण के लगभग 40 लाख आवेदनों की समीक्षा की है। इनमें से 20 लाख से अधिक आवेदन स्वीकार किये गये हैं।
The petitioners, who had given their last attempt in Civil Service Examination-2020, had sought for an extra chance citing difficulties created by COVID-19 pandemic and the national lockdown. They had argued that the pandemic affected their preparation. The Centre had initially made an offer to give extra attempt, subject to the age-bar. However, the petitioners argued for age-relaxation as well.
सूत्रों के अनुसार बैठकों में केंद्रीय बलों की तैनाती के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किये जा सकते हैं। केन्द्रीय बलों की तैनाती के बाद निगरानी के लिए राज्य स्तरीय तीन सदस्यों की समिति पहले ही बनाई जा चुकी है। केन्द्रीय बल शनिवार से पश्चिम बंगाल पहुंचना शुरू हो गये और मतदाताओं का भरोसा कायम करने के लिए क्षेत्र में रूट मार्च और तैनाती के कार्य में लगे हैं।
The COVID-19 recovery rate in the country presently stands at 97.25 per cent. The Health Ministry said 14 thousand and 37 people were discharged after recovery during the last 24 hours. Till now, one crore seven lakh 26 thousand 702 people have recovered from the COVID-19 infection. In the last 24 hours, 13 thousand 742 new cases were reported. With this, the total number of cases have reached one crore ten lakh 30 thousand 176. The Ministry said, 104 deaths were reported in the last 24 hours. So far, one crore 21 lakh 65 thousand 598 beneficiaries have been vaccinated.
केंद्र ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन और नियंत्रण के सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में राज्यों की सहायता के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के दस दल तैनात किए हैं। तीन सदस्यों के प्रत्येक दल का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है। ये दल महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भेजे गए हैं। ये हाल ही में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या के कारणों का पता लगाने में राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रशासन को संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए आक्रामक उपाय करने और आरटी-पीसीआर जांच में तेजी लाने पर ध्यान देने को कहा है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को प्रभावित जिलों में जांच बढ़ाने और आरटी-पीसीआर तथा रैपिड एंटीजन टैस्ट पर समुचित ध्यान देने की सलाह दी गई है।
In Telangana, direct teaching for students of Standard VI to VIII has begun in schools across the state today. The State Government has asked managements of schools both in private and public sector to commence classes for Standard 6th-8th by 1st of March following increasing demand from parents. It may be recalled that the direct teaching for Standard IX and X has already begun. Our correspondent reports that the State Government has issued guidelines for the managements to keep the schools premises safe for both teachers and students --
The US space agency NASA recently released the first audio recorded from the red planet Mars. NASA also released the first video of last week's landing of the Rover. The recordings released by NASA has a faint crackling recording of a gust of wind captured by the Perseverance rover. According to reports quoting Dave Gruel, lead engineer for the camera and microphone system on Perseverance the sound is that of an actual wind gust on the surface of Mars picked up by the microphone.
The first India Toy Fair-2021 is being organized on a virtual platform from 27th of February to 2nd of March with a view to boost toy manufacturing in the country and improve its global market share in line with the theme of Atmanirbhar Bharat. This initiative aims to bring together all stakeholders of the Indian toy industry to create sustainable linkages. The toy maker from Karnataka KIDO is one of the participants in the fair. The Managing Director of KIDO Ms. Geetha Shridhar told AIR News that the fair provides a big platform for the Indian toy manufacturers to grow globally.
In Cricket, England were 81 for the loss of 05 wickets against India in their first innings in the third Test match at Narendra Modi Cricket Stadium in Ahmedabad a short while ago. Earlier, England won the toss and elected to bat first.
सबसे पहले बात प्रसिद्ध अभिनेत्री ललिता पवार की जिनकी आज पुण्यतिथि है। आप हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं जिन्होंने अभिनय की अपनी यात्रा का सात दशक लंबा सफर तय किया। भारतीय नारी का जीवन जीते हुए एक संजीदा कलाकार जिन्होंने सिनेमा को कई यादगार फ़िल्में दीं। ‘जंगली’ की सख्त मां, ‘श्री 420’ की केला बेचने वाली, ‘आनंद’ की संवेदनशील मातृछवि और ‘अनाड़ी’ की मिसेज डिसूजा सहित अनेक चरित्रों की जीवंत छवियों को कैसे भुलाया जा सकता है।
Talat Mahmood (24 February 1924 – 9 May 1998) was an Indian playback singer who is considered as one of the popular Indian film song and ghazal singers. Although he tried his luck as a film actor, he did not succeed a great deal in acting. Talat Mahmood received the Padma Bhushan award in 1992, in recognition of his artistic contributions in the spheres of cinematic and ghazal music. He was particularly famous for singing soft and sombre ghazals in his quivering and silky voice.