मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल पूरे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - योजना से देश में करोडों किसानों को लाभ मिला।
कर्नाटक में बी.एस. येडियुरप्पा मंत्रिमंडल में आज सात नये मंत्री शामिल होंगे।
प्रसार भारती ने कहा - देश में आकाशवाणी का कोई भी केन्द्र बंद नहीं किया जा रहा है।
कोविड से स्वस्थ होने की दर 96 दशमलव पांच-एक प्रतिशत हुई।
और, पूरे देश में फसलों की कटाई का त्यौहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
------------------------------
कोविड महामारी के खिलाफ देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान एहतियाती उपायों का संकल्प लें।
मास्क पहनें
दो गज दूरी, है जरूरी।
सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
हाथ और मुंह साफ रखें।
और अब समाचार विस्तार से -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना परिश्रमी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। योजना के पांच साल पूरे होने पर सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कवरेज में वृद्धि किए जाने के साथ ही जोखिम को कम किया गया है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिला है।
केन्द्र सरकार ने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की इस योजना ने कल पांच साल पूरे किये। कृषि मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 13 जनवरी 2016 को योजना की शुरूआत से अब तक 90 हजार करोड़ रुपये किसानों में बांटे जा चुके हैं।
फसल बीमा योजना के तहत किसानों की हिस्सेदारी से अधिक की प्रीमियम लागत केन्द्र और राज्य सरकार वहन करती हैं। कृषि मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना से पहले प्रति हेक्टेयर बीमा की औसत राशि 15 हजार एक सौ रुपये थी, जिसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बढ़ाकर 40 हजार सात सौ रुपये कर दिया गया है। एक रिपोर्ट...
पिछले वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में और सुधार किया गया और इस योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक बना दिया गया। राज्यों के लिए बीमा राशि को तर्कसंगत बनाने के लिए इस योजना को और सरल बनाया गया, ताकि किसानों द्वारा पर्याप्त लाभ उठाया जा सके। इस योजना में सालभर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा किसानों के आवेदन प्राप्त होते हैं और अब तक 90 हज़ार करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है। आधार सीडिंग ने भी किसानों के खातों में सीधे दावा निपटान में तेजी लाने में मदद की है। वहीं कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान इस योजना से 70 लाख किसानों को लाभ हुआ और आठ हज़ार 741 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों को हस्तांतरित की गई। केंद्र सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे संकट के समय सक्षम बनने के लिए इस योजना का लाभ उठाएं और एक आत्मनिर्भर किसान तैयार करने का समर्थन करें। मोहम्मद नसीम नकवी के साथ आनंद कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पांच साल पहले शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सफलता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को फसल कटाई के बाद भी फसल-बीमा कवर देकर उनकी आय सुनिश्चित करती है। श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार, किसानों के लिए खेती को सुगम बनाने के साथ इसे लाभदायक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन के दौरान भी लगभग 70 लाख किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित हुए और उन्हें आठ हजार 741 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युवाओं को निस्वार्थ और रचनात्मक योगदान के लिए राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के कंधों पर देश के भविष्य के निर्माण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी है।
कल दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह में श्री मोदी ने कहा कि हमारी राजनीति को युवाओं की आवश्यकता है और राजनीति सार्थक बदलाव का रचनात्मक माध्यम है।
जब तक देश का सामान्य युवा राजनीति में नहीं आयेगा, वशंवाद का ये जहर इसी तरह हमारे लोकतंत्र को कमजोर करता रहेगा। इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आपका राजनीति में आना जरूरी है और ये जो लगातार हमारे युवा विभाग के द्वारा मॉक संसद के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। देश के विषयों पर युवा मित्र मिलकर के चर्चा करें, देश के युवाओं को भारत के सेंट्रल हॉल तक लाया जाये। इसके पीछे मकसद भी यही है कि देश की नई युवापीढ़ी को हम तैयार करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे नौजवानों के लिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिससे वे अपने सपनों के अनुसार अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें। श्री मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य बल युवाओं को बेहतर व्यक्ति बनाना और राष्ट्र का निर्माण करना है।
आज जो देश में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है उसका भी बहुत बड़ा फोकस बेहतर इंडीव्यूजअल्स के निर्माण पर है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ये पॉलिसी युवाओं की इच्छा, युवाओं के कौशल, युवाओं की समझ, युवाओं के फैसले को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। अब चाहे जो सब्जेक्ट चुनिये, चाहे जो कम्युनेशन चुनिये, चाहे जो स्ट्रीम चुनिये। एक कोर्स को ब्रेक देकर आप दूसरा कोर्स शुरू करना चाहें तो आप वो भी कर सकते हैं। अब ये नहीं होगा कि पहले वाले कोर्स के लिए आपने जो मेहनत की थी वो बेकार हो जायेगी। आपको उतनी पढ़ाई का भी सर्टिफिकेट मिल जायेगा, जो आगे ले जायेगा।
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा की है। बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा विभागों के बीच नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए एक कार्यदल के गठन का सुझाव दिया। यह कार्यदल छात्रों को स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा की तरफ जाने की सुविधा प्रदान करेगा। श्री निशंक ने नई शिक्षा नीति के शीघ्र कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के नेतृत्व में एक समीक्षा समिति और एक कार्यान्वयन समिति के गठन का भी सुझाव दिया।
श्री पोखरियाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच और राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन इस शिक्षा नीति की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने वर्ष 2021-22 के दौरान इनकी स्थापना के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
कर्नाटक में आज सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने बताया कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में विधायक - उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुरुगेश निरानी, एस. अंगारा और विधान पार्षद, एम.टी.बी. नागराज, आर. शंकर और सी. पी. योगेश्वर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी मंत्री एच. नागेश से मंत्री पद छोड़ने का अनुरोध किया जा रहा है।
श्री येडियुरप्पा ने बताया कि मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त रखा जाएगा। जुलाई 2019 में श्री येडियुरप्पा के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से मंत्रिमंडल का यह तीसरा विस्तार होगा। अगस्त 2019 में, 17 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जबकि फरवरी 2020 में, भाजपा में आए दस नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।
गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल सरदार पटेल की प्रतिमा वाले स्थल केवडिया को रेलमार्ग से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए रेल सम्पर्क का उद्घाटन करेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा सरदार पटेल के स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी सड़क, हवाई और सी प्लेन के रुट से जुड़ जाने के बाद अब रेलवे मार्ग से भी जुड़ ने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नर्मदा जिले के केवडिया रेलवे स्टेशन को रेलवे ट्रेक से जोड़ने का कार्य अब पूरा हो चुका है। इस के साथ ही वाराणसी, दादर, हज़रत निज़ामुद्दीन, रेवा और चेन्नई को केवडिया से जोड़ने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी शताब्दी एक्सप्रेस के जरिये केवडिया से जोड़ा जा रहा है। वड़ोदरा के प्रतापनगर स्टेशन और केवडिया के बिच मैन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट- मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार केवडिया का रेलवे स्टेशन जल संरक्षण और सूर्य ऊर्जा प्रणाली से भी जुड़ा हुवा है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
प्रसार भारती ने स्पष्ट किया है कि देश में आकाशवाणी का कोई भी केन्द्र बंद नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में भ्रामक खबरों को गंभीरता से लेते हुए प्रसार भारती ने कहा है कि ये खबरें आधारहीन और गलत हैं।
प्रसार भारती ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आकाशवाणी केन्द्र का स्तर कम या उसे परिवर्तित नहीं किया जा रहा है। आकाशवाणी केन्द्र स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भाषाई, सामाजिक-सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय विविधता के अनुरूप स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण जारी रखेंगे।
प्रसार भारती ने कहा है कि वह 2021-2022 के दौरान आकाशवाणी नेटवर्क को मजबूत करने की अपनी योजना के अंतर्गत देश भर में एक सौ से अधिक नए एफएम रेडियो ट्रांसमीटर लगाएगा।
प्रसार भारती देश में डिजिटल टेरेस्ट्रीअल रेडियो शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहा है। कई शहरों और क्षेत्रों में प्रायोगिक आधार पर इस तकनीक के माध्यम से श्रोताओं को आकाशवाणी के कुछ चुनिंदा चैनल उपलब्ध कराए गए हैं। प्रसार भारती द्वारा एफएम रेडियो के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी विकल्प का परीक्षण अंतिम चरण में है। देश में डिजिटल एफएम रेडियो प्रसारण के मानकों को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने उस मीडिया रिपोर्ट को फर्जी बताया है जिसमें कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष बीस दिन अर्जित अवकाश लेना अनिवार्य होगा। पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केन्द्र सरकार ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है और यह खबर पूरी तरह निराधार है।
प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के.डी. सिंह को धन शोधन के एक मामले में आज गिरफ्तार किया। सितंबर 2019 में, प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली और चंडीगढ़ में श्री सिंह से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। यह तलाशी पूर्व सांसद द्वारा नियंत्रित कंपनियों से जुडी थी।
देश में कोविड महामारी से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 दशमलव पांच-एक प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17 हजार 817 रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख 29 हजार से अधिक हो गई है। इस समय केवल दो लाख 14 हजार 507 रोगियों का उपचार चल रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 15 हजार 968 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। देश में अब तक इस संक्रमण की चपेट में आये लोगों की कुल संख्या लगभग एक करोड़ पांच लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस समय कोविड से मृत्यु दर एक दशमलव चार-चार प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे कम दरों में से एक है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड से 202 लोगों की मृत्यु हुई हैं। अब तक एक लाख 51 हजार 529 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आई.सी.एम.आर. के अनुसार पिछले 24 घंटों में आठ लाख 36 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई है। देशभर में अब तक 18 करोड 34 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड के 331 नए रोगी मिले हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या दो लाख 90 हजार 640 हो गई है। कल 38 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई। कल स्वस्थ हुए 394 लोगों को मिला कर राज्य में अब तक ठीक होने वालों की दर लगभग 98 नौ-दो प्रतिशत हो गई है। राज्य में अब तक दो लाख 84 हजार 611 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तीन और लोगों की मौत होने से इसकी संख्या बढ़कर एक हजार पांच सौ अड़सठ हो गई है।
केन्द्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन हजार दो सौ लोगों की कोविड- जांच की गई। इनमें से 29 नये मामलों की पुष्टि हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस समय प्रदेश में कुल 278 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 115 अस्पताल में हैं और 163 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार, शनिवार से विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ लगातार सम्पर्क में है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों से अपेक्षा की जाती है कि वह वैक्सीन के परिवहन के लिए तैयार रहें और शीर्ष स्तर पर पूरी प्रक्रिया पर निरंतर निगरानी और निकट भागीदारी का अभ्यास करें।
उन्होंने कहा कि कोविड के दो टीकों को आपात स्थिति में उपयोग का अधिकार दिया गया है।
दो वैक्सीन हैं एक कोवीशील्ड और एक कोवैक्सीन जिनको कि इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन जिसे पॉपुलर लैंग्वेज में कहा जाता है ईयूए दिया गया है। हमारा जो देश का कानून है, न्यू ड्रग्स एंड क्लीनिकल ट्रायल रूल्स 2019, उसमें इसे एक्सलेरेटिड एप्रूवल प्रोसेस कहते हैं। ये दोनों वैक्सीन अपनी सेफ्टी और इम्यूनोजेनेसिटी को एस्टैबलिश कर चुके हैं थ्रू ए वैल प्रेस्क्राइब्ड रेगुलेटरी प्रोसेस।
श्री भूषण ने कहा है कि कोविड के चार अन्य टीके भी हैं, जो भारत में निर्मित किए जाएंगे और शीघ्र ही उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशिल्ड टीके की एक करोड 10 लाख खुराक दो सौ रुपये प्रति खुराक की दर से खरीदने का समझौता किया है।
विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े आवश्यक पहलुओं के बारे में जी बी पंत अस्पताल के डॉ0 संजय पांडे ने कहा कि जनता को सरकार द्वारा लिए हुए निर्णय पर भरोसा रखना चाहिए।
सरकार की जो भी रेगुलेरेट्री एजेंसियां हैं, चाहे वो आईसीएमआर हो, चाहे वो डीसीजीआई है या चाहे नीति आयोग है, चाहे स्वास्थ्य मंत्रालय है, ये सबने मिलकर यह फैसला किया है और जो भी वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी वो बिल्कुल सेफ है, तो मैं जनता में इस बात का भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जो भी भारत सरकार ने वैक्सीनेशन स्टार्ट किया है और जो 16 जनवरी से प्रारंभ होगा, उसपर पूरा भरोसा रखें और इसमें सरकार का सहयोग करें।
डॉ0 पांडे ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है, पैनिक क्रिएट करने वाली बात नहीं है और अखबार की जो जानकारियां हैं उनको पढ़ के एंगजाइटी क्रिएट करने वाली बात नहीं है। अगर मान लीजिए कि किसी को एलर्जिक रिएक्श्ान हो भी जाता है तो इसलिए ऐसा प्रावधान मुक्त किया गया है कि वैक्सीन लेने के 30 मिनट्स के बाद भी आपको वहीं रहना है ताकि अगर एलर्जिक रिएक्शन होता है तो आपकी मॉनिर्टिंग की जा सके और एलर्जिक रिएक्शन को कंट्रोल करने के लिए काफी सरल उपाय होते हैं तो इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है।
डॉ0 संजय पांडे ने कहा कि सरकार ने वैक्सीन से जुड़े सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
जहां तक कोल्ड चेन मेंटेन करने की बात है तो वैक्सीनेशन कोई नया कार्यक्रम नहीं है। पल्स पोलियो प्रोग्राम कई वर्षों से चल रहा है और हमने सफलतापूर्वक पोलियो का उन्मूलन भी कर लिया है, लेकिन इस वैक्सीनेशन में जो एक नई बात यह है कि कम समय में ज्यादा लोगों को टारगेट करना और इसके लिए दो से तीन ड्राई रन हो चुके हैं। ड्राई रन करने के पीछे सरकार की यही मंशा थी कि हम अपनी तैयारी को भाप लें और अगर तैयारी में कोई कमी है, उनको मुहैया कराना तो उसके लिए सरकार ने दो से तीन ड्राई रन किए। डिपेंडिंग अपॉन रिक्वायरमेंट और अब हम पूरी तरह से तैयार हैं।
कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप आज मुम्बई पहुंची। वैक्सीन की कुल एक लाख 39 हजार पांच सौ खुराक बृह्न मुम्बई नगर निगम के दक्षिणी कार्यालय में रखी गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वैक्सीन पहुंचने के साथ ही सर्वाधिक प्रभावित शहरों में टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर है।
मुंबईवासियों को जिस महामारी का अभूतपूर्व प्रकोप सहना पडा उस महामारी से छुटकारा देनेवाला टीकाकरण इस हफ्ते शुरू हो जायेगा। हालांकि आम नागरिकों को इसके लिये कुछ और दिन प्रतिक्षा करनी होगी। लेकिन इस महामारी का जिन्होंने धैर्य के साथ सामना किया और इस संकट की घड़ी में मुंबई के लोगों की सेवा की उन कोरोना योद्धाओं को यह महत्त्वपूर्ण रक्षक कवच जल्द ही मिलेगा और इससे उनका हौसला और बढ़ सकता है। आज सुबह साढे पांच बजे यह टीके एक विशेष वाहन से कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई मे दाखिल हुए और बीएमसी प्रशासन इस कन्साईनमेंट का स्वागत किया। मुंबई के एफ साऊथ वार्ड के कार्यालय मे इन्हे रखा गया है और यहां से शहर के विभिन्न नामांकित टीकाकरण केंद्र पर उन्हे़ भेजा जायेगा। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि 16 तारीख से शुरू होने वाले टीकाकरण मुहिम के लिये सभी प्रकार की तैयारी पुरी गती से शुरू है और सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा है कि कोविन ऍप पर सात लाख चौरासी हजार से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण किया है और कल मध्य रात्रि तक जिनका पंजीकरण हुआ है उन कर्मियों को टीके लगवाये जायेंगे। शैलेश पाटील, आकाशवाणी समाचार मुंबई।
मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बर्ड फ्लू की पहले ही पुष्टि की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अब झाबुआ जिले के कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे में भी यह संक्रमण पाया गया है।
झाबुआ जिले के ग्राम रूंडीपाड़ा में कड़कनाथ मुर्गी में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई है। झाबुआ जिला प्रशासन भारत सरकार के बर्डफ्लू एक्शन प्लान 2021 के अनुसार निस्तारण और प्रभावित स्थल को सैनिटाइज करने की कार्यवाही कर रहा है। प्रभावित स्थल से एक किलोमीटर की परिधि को संक्रमित क्षेत्र मानते हुए निस्तारण की कार्यवाही वहीं एक से नौ किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस जोन मानते हुए सैम्पल कलेक्शन किया जा रहा है। संक्रमित क्षेत्र में अगले 3 माह तक कुक्कुट और कुक्कुट उत्पाद परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा। प्रदेश में अब तक 19 जिलों में बर्डफ्लू पाया गया है। प्रदेश के 42 जिलों से लगभग 2100 कौओ और जंगली पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिली है। विभिन्न जिलों से 386 सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल को जांच के लिए भेजे गये हैं। पूजा पी वर्धन, आकाशवाणी समाचार भोपाल।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संयुक्त अरब अमारात के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बीच वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दे दी है। इस ज्ञापन से दोनों देशों के बीच मौसम विज्ञान, भूकंपीय और महासागरीय सेवाओं से संबंधित जानकारी को साझा करने में मदद मिलेगी।
यह ज्ञापन वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी के आदान-प्रदान, विशेष क्षमताओं के विकास में आपसी सहयोग और सुनामी के अधिक विश्वसनीय पूर्वानुमानों के लिए भी सुविधा प्रदान करेगा।
समूचे देश में फसलों की कटाई का त्यौहार मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि ये त्योहार हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द के बंधन को सुदृढ करते हुए देश में समृद्धि और प्रसन्नता बढ़ाएंगे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ये त्यौहार अच्छी फसल और समृद्धि के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने सभी के लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की है।
पंजाब में नई फसल का यह त्यौहार भुट्टे के भुने हुए दाने और गन्ने की रस की खीर के साथ मनाया जाता है। गुड़ और गजक जैसे गन्ने के उत्पाद लोहड़ी के उत्सव का मुख्य आकर्षण होते हैं। शाम को ठंड के दिनों को अलविदा कहने के लिए अलाव जलाया जाता है। एक रिपोर्ट-
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोहड़ी का त्योहार पूरे उल्लहास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट, होशियारपुर जिलों में परंपरा अनुसार सुबह से बच्चे पतंग बाजी में मशहूर हैं। बाजारों में भी रौनक है। लोग मुंगफली, रेवड़ी, गजक आदि खरीददारी कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर शाम को लोहड़ी जलाने के लिए घर-घर जाकर दुला भट्टी के गीत गाकर लोहड़ी भी मांगी जा रही है। ढोल के थापर भांगड़ा नाचते हुए नौजवान भी देखे जा रहे हैं। कई संस्थाओं द्वारा कन्याओं की लोहड़ी भी मनाई जा रही है ताकि वे लोगों को बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया जा सके। अश्वनी कुमार शर्मा आकाशवाणी समाचार चंडीगढ़।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में उपराज्यपाल ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार लोगों और किसानों के लिए गर्मजोशी और खुशहाली लाता है। उन्होंने कल मनाए जाने वाले मकरसक्रांति की भी शुभकामनाएं लोगों को दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार नई आशाओं के साथ सकारात्मकता और समृद्धि लाता है।
तेलंगाना में मकरसंक्राति का उत्सव आज भोगी के परंपरागत आयोजन के साथ शुरू हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फसल कटाई के बाद तीन दिन का यह उत्सव राज्य में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि उनका विभाग उद्योगों के लिए बिजली की दरों को कम करने के सभी प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि प्रदान की जाए। वह कल मुंबई में उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे। राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने बिजली दरों को कम करने का संकल्प लिया है और इस बारे में अगले चार वर्षों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्रॉस सब्सिडी की नीति को बदलने की आवश्यकता का भी उल्लेख किया जिसके परिणामस्वरूप अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में बिजली की दर बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य को क्रॉस सब्सिडी का बोझ उठाना चाहिए और अगले बजट में इस संबंध में प्रावधान किए जाएंगे।
केरल देश का आठवां राज्य बन गया है जिसने वित्त मंत्रालय द्वारा व्यापार सुगमता से जुडे सुधारों को सफलतापूर्वक लागू किया है। इसके साथ ही राज्य ने खुले बाजार से कर्ज लेने के लिए दो हजार 373 करोड रूपये के अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की है। केरल के अलावा सात अन्य राज्यों-आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना ने भी इन सुधारों को लागू कर दिया है। व्यापार सुगमता के लिए इन सुधारों को लागू करने के बाद इन आठ राज्यों को 23 हजार 149 करोड रूपये के अतिरिक्त कर्ज लेने की स्वीकृति दी गई है।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश के सशस्त्र बलों का एक सौ 22 सदस्यीय दल ढाका से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह भारत के इतिहास में तीसरी बार है जब किसी विदेशी सैन्य टुकड़ी को दिल्ली में 26 जनवरी परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इस वर्ष बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दल के अधिकांश सैनिक बांग्लादेश सेना की उन प्रतिष्ठित रेजिमेंट से आते हैं जिन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नाम एक नई उपलब्धि दर्ज होने जा रही है। रेश्मी साडि़यों के लिए प्रसिद्ध वाराणसी से कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को वस्त्रों का निर्यात किया जाएगा। जापान की रिटेलर कंपनी UNIQLO कपड़ों के कच्चे माल को भारी मात्रा में खरीदने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट
बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम के साथ ही गाजीपुर की मटर, मिर्च और चंदौली के काले चावल का स्वाद दुनियाभर में पहुंचाने के बाद अब काशी के कपड़े की चमक भी विदेशी कंपनियों को लुभा रही है। जापानी कंपनी यूनीक्लो ने वाराणसी से कपड़े की खरीद करने का फैसला किया है और जल्दी ही कंपनी के प्रतिनिधि वाराणसी पहुंचकर स्थानीय बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के सहयोग से वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कल इस बहुराष्ट्रीय कंपनी को वाराणसी के कपड़े की गुणवत्ता, दाम और डिजाइन को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया। जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनीक्लो वाराणसी से कच्चे माल के तौर पर कपड़ा खरीदेगी और गुजरात में फैक्ट्री स्थापित करके इससे कपड़े तैयार करेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये हुए इस प्रजेंटेशन में नेशनल फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूयट के संयुक्त निदेशक, बुनकर सेवा केन्द्र के निदेश और बुनकरों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
अब, एक नजर आज के मौसम पर-
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा।
मुंबई में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने के आसार हैं।
चेन्नई में आमतौर पर हल्की वर्षा के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और अधिकतम 29 डिग्री की संभावना है।
कोलकाता में सुबह धुंध छाई रही। बाद में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा।
श्रीनगर में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और अधिकतम छह डिग्री रहने की संभावना है।
जम्मू में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने के आसार है।
लेह में मुख्य रूप से साफ आसमान होगा। न्यूनतम तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान शून्य से एक डिग्री कम रहने की संभावना है।
गिलगित में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा और अधिकतम 11 डिग्री रहने की संभावना है।
मुजफ्फराबाद में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा।
पटना में सुबह धुंध छाई रही और बाद में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा।