------------
विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पर पारित विधेयक का उद्देश्य राज्य में बेहतर शासन और सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है। विदेश मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा भारत के संविधान में एक अस्थाई प्रावधान को बदलने भर का है और ऐसा करना हमारे देश का अधिकार है। कल चीन के विदेशमंत्री वांग यी से द्वीपक्षीय बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा कि इस परिवर्तन का चीन के साथ भारत की बाहरी सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक विज्ञप्ति के अनुसार विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत किसी अतिरिक्त भू-भाग पर अपना दावा नहीं कर रहा है इस बारे में चीन की चिंताएं बेबुनियाद हैं। श्री जयशंकर ने कहा-
हमने चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है, जिसमें एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए है जिससे सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा और पुरातत्व स्थलों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। दूसरा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पारम्परिक औषधि से संबंधित है, तीसरा खेल-कूद के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में सहयोग के लिए है और चौथा समझौता ज्ञापन संग्रहालय प्रबंधन में सहयोग के लिए है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि आपसी संबंधों के सहज विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनी रहे, इसके लिए दोनों देशों की सेनाओं ने आपस में संवाद बढ़ाया है और विश्वास बहाली के कई उपाय किए जा रहे हैं। आर्थिक संबंधों में कुछ प्रगति हुई है लेकिन बढ़ता व्यापार घाटा चिंता का विषय है।
दोनों नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्थिति, क्षेत्रीय पहलुओं के साथ ही इस वर्ष के अंत में दूसरी अनौपचारिक शिखरवार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति षी चिन फिंग की आगामी भारत यात्रा से जुड़े सभी मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिस इस दिशा में काम कर रही है। एक बयान में प्रशासन ने कहा कि जम्मू के पांच जिलों में निषेधाज्ञा पूरी तरह से हटा ली गई है। इसी तरह स्थिति की स्थानीय समीक्षा के बाद कश्मीर के नौ जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी गई थी। बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा स्थापित मीडिया सेंटर के द्वारा पत्रकारों को फोन और नेट की सुविधाएं दी जा रही हैं।
सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील जारी रह सकती है। आमलोगों को राज्य से बाहर रह रहे अपने संबंधियों और बच्चों से बातचीत के लिए हेल्पलाइन के माध्यम से सुविधा दी जा रही है। इन स्थानों से प्रतिदिन हजारों टेलीफोन किए जा रहे हैं। कश्मीर क्षेत्र में तीन सौ से अधिक सार्वजनिक टेलीफोन बूथ काम कर रहे हैं।
देश के 150 जिलों में आयुष अस्पताल खोले जाएंगे। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने कल तमिलनाडु के वेल्लूर में एक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर यह जानकारी दी। आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में श्रीपद नाइक ने बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति में शोध को बढावा देने के लिए देश के विभिन्न भागों में एम्स जैसे शोध संस्थान खोले जाएंगे।
ये तो आयुष मिशन है हमारा मिनिस्ट्री के अंदर और इससे आयुष मिशन के जरिए हमने हर डिस्ट्रिक को एक आयुष हॉस्पिटल देना है और आज तक कम से कम हमने 88 हॉस्पिटल के काम चालू है, कहीं कंप्लीट हुए हैं और आने वाले समय में सभी डिस्ट्रिक में एक-एक 50 बेड का आयुष हॉस्पिटल हो जाएगा ताकि हर डिस्ट्रिक को सेवा देने के लिए यह सुविधा इसी हॉस्पिटल के जरिए हो जाएगी।
खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि केन्द्र सरकार कृषि क्षेत्र में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है।
तमिलनाडु के मदुरै में कल एक अंतर्राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में फूड पार्क स्थापित करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है।
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी और दक्षिणी गोवा में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की है और मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न जाएं। आज और कल गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति में सुधार आया है।
महाराष्ट्र की भाजपा इकाई ने पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेने का निर्णय लिया है। पार्टी के अनुसार इस कदम से राज्य सरकार को क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के प्रयासों में सहायता मिलेगी। एक रिपोर्ट-
पश्चिम महाराष्ट्र में पिछले आठ दिनों से बाढ़ की वजह से हुई तबाही से निपटने के लिए प्रशासन पुरी मेहनत कर रहा है। इसी बीच बारिश के थम जाने से कोल्हापुर और सांगली जिलों में कृष्णा और पंचगंगा नदियों के जलस्तर में काफी कमी आई है जिसके चलते प्रशासन को बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थिति को सामान्य करने में काफी मदद मिल रही है। बहरहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि राज्य के बीजेपी यूनिट ने बाढ़ प्रभावित गावों को गोद लेने का फैसला किया है ताकि इन इलाकों में जल्द से जल्द जनजीवन सामान्य हो सके। उन्होंने बीजेपी के सभी लीडरों को चाहे वो सरपंच हो या एमएलए या एमएलसी सभी से अपनी एक महीने की तनख्वाह बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दान करने की अपील की है। स्वीटी जैन, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कई जिलों में पानी घटने के साथ बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बारिश, बाढ़ और भू-स्खलन से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है, जबकि छह लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 136 प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं। राहत सामग्री और सुरक्षाकर्मियों के आवागमन के लिए इन मार्गों को दुरूस्त करने का काम जारी है। कल वायुसेना ने हम्पी विश्व पारंपरिक केंद्र में बाढ़ में फंसे 365 पर्यटकों को निरूपापुरा गद्दे नाम के द्वीप से बचाया। तुंगभद्रा नदी के बीच एक झाड़ी पर तेज बहाव में फंसे एनडीआरएफ सुरक्षाकर्मी को भी कल हैलीकॉप्टर द्वारा उपर उठाया गया और सुरक्षा प्रदान की गई। सुधीन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, बेंगलुरू।
केरल में भारी वर्षा और भूस्खलन से 83 लोगों की मौत हो गई है। लगभग दो लाख 70 हजार लोग विभिन्न राहत शिविरों में हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। छह जिलों में सतर्कता जारी की गई है। सभी शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष डॉ.के सिवन ने कहा है कि इसरो कल ट्रांस-ल्यूनर इंजेक्शन नामक एक मेन्यूवर का प्रदर्शन करेगा, जिसकी सहायता से चन्द्रयान-2 के पृथ्वी से छोड़े जाने के बाद वह चन्द्रमा की कक्षा की ओर बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेन्यूवर का प्रदर्शन तड़के करीब साढ़े तीन बजे किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष मार्च में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी मिशन और अरबन मिशन की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि ये मिशन बड़े शहरों और छोटे कस्बों में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू किए गए थे।
हमारे देश में करीब पांच सौ छोटे-मोटे शहर हैं। कामगारों को जीवन जीने योग्य बनाने के लिए बड़ा अभियान उठाया है। उसी प्रकार से दुनिया की बराबरी कर सके ऐसा देश भी तो होना चाहिए। देश में दुनिया की बराबरी कर सके ऐसे स्मार्ट सिटी होने चाहिए और दूसरी तरफ देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी रहने के लिए अपना घर होना चाहिए और घर भी वो जिसमें बिजली हो, पानी हो, शौचालय हो, नजदीक में पढ़ने के लिए स्कूल का प्रबंध हो। हम देशवासियों को घर देना चाहते हैं।
केंद्र सरकार 2022 तक सभी के लिए आवास की अपनी योजना में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। शहरी परिदृश्य को बदलने के लिए कई पहल शुरू की गई हैं जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और शहरी परिवर्तन (एएमआरयूटी) जैसी कई परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत, 85 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी गई है। इन घरों में शौचालय, बिजली और रसोई गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। 1800 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल की पहली समीक्षा बैठक में अधिकारियों को 2022 तक सभी के लिए आवास के उद्देश्य के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया था। स्वाति रखेजा की रिपोर्ट के साथ चंद्रशेखर शर्मा।
दिल्ली में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह और आज पूर्ण अभ्यास के मद्देनजर लालकिले के आस-पास के सारे मार्ग बंद किये गए हैं। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज पूर्ण अभ्यास और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात प्रतिबंध एक समान होगा।
हांग-कांग हवाई अड्डे से आज सुबह हवाई उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं। कल सभी उड़ानें उस समय रोक दी गईं थी जब सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हज़ारों लोकतंत्र समर्थक हवाई अड्डे में घुस गए थे। हांग-कांग में सरकार के विवादित प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में पिछले दो महीने से जन-प्रदर्शन चल रहा है।
अनच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली ईद मुबारक - ईद-उल-अजहा कल जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्वक मनाए जाने को जनसत्ता सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। बकौल दैनिक जागरण तीस वर्षों में पहली बार नहीं हुई कोई हिंसा, घाटी में नहीं सुनाई दिए देश विरोधी नारे।
राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है - सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी की हर गतिविधि पर सेना की नज़र। लद्दाख सीमा से सटे एयरबेस पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमान तैनात।
राष्ट्रीय सहारा के अनुसार बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने नए लॉ कॉलेज खोलने पर तीन साल के लिए लगाई रोक।
डिस्कवरी चैनल के मशहूर कार्यक्रम मैन वर्सेज वाइल्ड में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के प्रकृति प्रेम पर दैनिक भास्कर लिखता है - मोदी ग्रिल्स से बोले - 13 साल तक मुख्यमंत्री रहा, पांच साल प्रधानमंत्री, 18 साल में यह मेरी पहली छुट्टी।